कम्प्यूटर हार्डवेयर
Computer Hardware in Hindi
कम्प्यूटर हार्डवेयर Computer Hardware
Computer का अपना कोई अस्तित्व नही होता है. इसे अपना कार्य करने के लिए कुछ सहायक उपकरणों तथा प्रोंग्राम्स की जरूरत होती है. ये उपकरण तथा प्रोंग्राम्स ही कम्प्यूटर को असल कम्प्यूटर बनाते है. इन सभी सहायक उपकरणों को मिलाकर एक कम्प्यूटर टर्म बनती है जिसे कहते है – हार्डवेयर. यानि वे डिवाइस जिनसे मिलकर एक कम्प्यूटर बनता है. असली पार्ट्स जिन्हे आप देख भी सकते है.
हार्डवेयर क्या होता हैं What is Hardware
- कम्प्यूटर के वे भाग जिन्हे हम देख तथा छू सकते है उन्हे हार्डवेयर कहते हैं. यह कम्प्यूटर के भौतिक भाग होते है. जिनसे मिलकर हमारे कम्प्यूटर का शरीर बनता हैं. जैसे; कीबोर्ड, माउस, केबिनेट, मॉनिटर, प्रिंटर आदि सभी हार्डवेयर है.
- सॉफ्टवेयर इन हार्डवेयर में जान डालता हैं. और उसे कार्य करने लायक बनाता हैं. तब जाकर हमे एक जीवित तथा काम करने योग्य कम्प्यूटर मशीन प्राप्त होती हैं.
- कम्प्यूटर के पूर्जों को एक बार असेम्बल करने के बाद यदा-कदा ही बदला जाता है. खासकर तभी जब को हार्डवेयर प्रचलन से बाहर हो जाता है या फिर सॉफ्टवेयर रिक्वायरमेंट को पूरा नहीं कर पाता है.
- कम्प्यूटर हार्डवेयर का सबसे अच्छा उदाहरण है Monitor. जिस डिवाइस पर आप इस लेख को पढ रहे है. क्योंकि Screen भी एक प्रकार का हार्डवेयर है जो आउटपुट डिवाइस की श्रेणी में गिना जाता हैं.
कम्प्यूटर हार्डवेयर के प्रकार Type of Compute Hardware
1. System Unit
- यह एक प्रकार का कंटेनर होता है, जिसमें कम्प्यूटर के अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे होते है. इसका आकार एक छोटे बक्से के समान होता है. इसे आम भाषा में CPU भी कहते है. जो गलत हैं.
2. इनपुट डिवाइस Input Devices
- Input Device वे उपकरण होते है, जो यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को कम्प्यूटर तक पहुँचाते है. इनके द्वारा ही आप अपना आदेश कम्प्यूटर तक पहुँचाते है. इसके बाद ही कम्प्यूटर अपना कार्य करता हैं.
- कुछ प्रचलित इनपुट डिवाइस Input Devices Keyboard, Mouse, Scanner, Touchscreen
3.ऑउटपुट डिवाइस Output Devices
- Output Device वे उपकरण होते है, जो प्रोसेस्ड सूचनाओ को मानव द्वारा समझने लायक रूप में प्रदशित करते है आउटपुट डिवाइस कहलाते है.
- यानि आप जो काम करना चाहते है उसका परिणाम हमे जिन उपकरणों की मदद से प्राप्त होता है. उन्हे आउटपुट डिवाइस कहते हैं.
- प्रचलित आउटपुट डिवाइस Output Devices Monitor, Speaker, Printer
4. Computer Internal Parts
- कम्प्यूटर के वे भाग जो सिस्टम यूनिट के भीतर स्थित होते हैं, उन्हे आंतरिक उपकरण कहते हैं. इन्हे आप बाहर नही देख सकते हैं तथा ये नाजुक होते हैं. इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए ही इन्हे Computer Case की जरूरत पडती हैं.
कुछ आंतरिक उपकरण Sum Computer Internal Parts
- Motherboard
- CPU
- Hard Disk Drive
- RAM
- SMPS
- DVD Writer
5. Communication Devices
- इन उपकरणों में हम उन डिवाइसेस को रखते है, जो एक कम्प्युटर को दूसरे कम्प्युटर से संपर्क करने के योग्य बनाते है. इस श्रेणी में सबसे प्रचलित उपकरण Modem है.
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच आपसी संबंध
- हार्डवेयर कम्प्यूटर का शरीर है तो सॉफ़्टवेयर उसकी आत्मा हैं.
- दोनों, एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं.
- हार्डवेयर के बिना सॉफ्टवेयर अपना काम नही कर सकता है और सॉफ्टवेयर के बिना हार्डवेयर अनुपयोगी हैं.
- कम्प्यूटर से कार्य विशेष करवाने के लिए हार्डवेयर पर उचित सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना पडता हैं.
- सॉफ्टवेयर आपके यानि यूजर और हार्डवेयर के बीच संबंध स्थापित करना है.
हार्डवेयर अपग्रेडेशन क्या हैं What is Hardware Upgradation
- कम्प्यूटर की कार्यक्षमता, फीचर, निष्पादन (Performance) को बढाने के लिए किसी एक या अधिक उपकरण को नई तकनीक और क्षमता के उपकरण से बदलना हार्डवेयर अपग्रेड करना कहलाता हैं.
- जैसे; अभी आपके कम्प्यूटर में 2 GB DDR2 RAM लगी हुई है. यदि आप इसे 4GB DDR2 से बदल लेते है तब यह रैम अपग्रेड करना कहलाता हैं. और यही नियम अन्य हार्डवेयर उपकरणों पर भी लागु होता हैं.
- आप, हार्डवेयर में कम्प्यूटर के किसी भी उपकरण को अपग्रेड कर सकते हैं. और अपने कम्प्यूटर की तथा उस विशेष उपकरण की क्षमता, फीचर, गति में बढोतरी करा सकते हैं.
हार्डवेयर Hardwar
- ''कम्प्यूटर हार्डवेयर कम्प्यूटर का भौतिक भाग होता है जिसमें उसके डिजीटल सर्किट (digital circuit) लगे होते हैं जैसा कि कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर से प्रदर्शित होता है और यह हार्डवेयर के अंदर ही रहता है। किसी कंप्यूटर का हार्डवेयर उसके सोफ्टवेयर और हार्डवेयर डाटा की तुलना में यदा-कदा बदल जाता है। ये डाटा महसूस करने में वस्तुपरक नहीं होते हैं और इन्हें तत्काल, संशोधित अथवा मिटाया जा सकता है। फर्मवेयर (Firmware) किसी सोफ्टवेयर की एक विशेष किस्म होती है जिसे जरूरत पड़ने पर बदला जा सकता है और हार्डवेयर यंत्रों पर रक्षित किया जा सकता है जैसे केवल पठन स्मृति (read-only memory) (रोम) जहां इसे तत्काल बदला नहीं जा सकता है (और इसीलिए, वस्तुपरक रहने की तुलना में स्थिर बना दिया जाता है।
- अधिकांश कम्प्यूटर सामान्य यूज़र द्वारा नहीं देखे जाते हैं। यह ऑटोमोबाइल, माइक्रोवेव ओवन, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी मशीन, कोम्पेक्ट डिस्क (compact disc) प्लेयर तथा अन्य यंत्रों में उपयोग की जाने वाली एक एम्बेडेड सिस्टम (embedded systems) है। पर्सनल कम्प्यूटर (Personal computer) ज्यादातर लोगों द्वारा परिचित कम्प्यूटर हार्डवेयर है जो कम्प्यूटरों के केवल लघु परिवार की रचना करता है (2003 में निर्मित सभी नए कम्प्यूटरों का लगभग 0;2 प्रतिशत) बाजार के आँकड़े देखें।
- हार्डवेयर एक पर्सनल कम्प्यूटर (personal computer) में एक आवरण (case) अथवा टॉवरनुमा आकृति (डेस्कटॉप) वाला चेसिस तथा निम्नलिखित कलपुर्जे होते हैं
मदरबोर्ड Motherboard
- मदरबोर्ड (Motherboard) -- यह " शरीर " फ्रेम या कंप्यूटर की है, जिसके जरिए अन्य सभी घटक अंतरफलक होते है।
- यह कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जो कि एक बोर्ड के समान होता है जिसमें कई छोटे-छोटे डिवाइसों को एक ही सेट में लगाया जाता है जिसमें बहुत सारे कनेक्टर और सॉकेट लगे होते हैं | जिससे हम कंप्यूटर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाली सभी हार्डवेयर को इसमें कनेक्ट किया जाता है मदर बोर्ड में हार्ड डिस्क रैम और कूलिंग फैन आदि डिवाइसों को कनेक्ट किया जाता है |
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
- (Central processing unit) - Performs most of the calculations which enable a computer to function, sometimes referred to as the "brain" of the computer.
- कम्प्यूटर पंखा (Computer fan) कम्प्यूटर का तापमान कम करने में प्रयुक्त होता है और एक पंखा सदैव सीपीयू से जुड़ा होता है कम्प्यूटर आवरण में आमतौर पर कई पंखे होते हैं जो निरंतर वायुप्रवाह बनाए रखते हैं। किसी कम्प्यूटर को ठंडा करने के लिए तरल शीतलन इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि यह चेसिस के अंदर समग्र कलपुर्जों की तुलना में यक्तिगत कलपुर्जों पर केंद्रित रहता है।
- रैंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory) (रेम' -- तीव्र एक्सेस मेमोरी उस समय मुक्त कर दी जाती है तब कम्प्यूटर की बिजली को कम कर दिया जाता है। रेम सीधे मदरबोर्ड से जुड़ा होता है, वर्तमान में चल रहे प्रोग्रामों को रक्षित करने के लिए प्रयोग किया जाता है। * फर्मवेयर (Firmware) केवल पठन स्मृतिROM (ROM) जो बेसिक इनपुट-आउटपुट (Basic Input-Output System) अथवा (बीआईओएस) जैसी नई प्रणालियों, विस्तारित फर्मवेयर अंतरफलक (Extensible Firmware Interface) के अनुपालन द्वारा कार्यशील होती हैं।
अन्य हार्डवेयर Other Hardwar
- आंतरिक बस (Buses)- विभिन्न आंतरिक कलपुर्जों के लिए कनेक्टर होते हैं।
- पीसीआई (PCI)
- पीसीआई:ई (PCI-E)
- यूएसबी
- हाइपर परिवहन (HyperTransport)
- सीएसआई (CSI) (2008 में आशातीत)
- एजीपी (AGP) (बाहर जा रहे हैं)
- वीएलबी (VLB) (पुराने)
- बाह्य बस नियंत्रक—बाहरी उपकरणों को जोड़ने में प्रयोग किया जाता है, जैसे प्रिंटर और इनपुट डिवाइस। ये पोर्ट इंटरनल बसों से जुड़े विस्तारक कार्डों पर भी आधारित हो सकती हैं।
- समांतर पोर्ट (parallel port)
- सीरियल पोर्ट (serial port)
- यूएसबी
- फायरवायर (firewire)
- एससीएसआई (SCSI) (सर्वर और पुरानी मशीनों पर)
- पी एस / 2 (PS/2) (माउस और कीबोर्ड के लिए, इन्हें योजनाबद्ध ढंग से बाहर किया जा रहा है और इनके स्थान पर यूएसबी का उपयोग किया जाएगा।)
- आईएसए (ISA) (पुराने)
- ईआईएसए (EISA) (पुराने)
- एमसीए (MCA) (पुराने)
- विद्युत आपूर्ति
भंडारण नियंत्रक
- हार्ड डिस्क (hard disk) के लिए नियंत्रक, सीडी-रोम (CD-ROM) तथा एक पीसी के लिए परंम्रागत रूप से कुछ अन्य यंत्र जैसे जिप (Zip) और जाज (Jaz) आदि आईडीई (IDE), एटीएहोते हैं तथा नियंत्रक सीधे मदरबोर्ड (ऑन-बोर्ड) अथवा किसी विस्तारक कार्ड जैसे डिस्क एरे (Disk array controller) नियंत्रक पर बैठते हैं। आईडीई (IDE) प्राय: एससीएसआई (SCSI)लघु कम्प्यूटर प्रणाली अंतर-फलक जैसे होते हैं जो ज्यादातर सर्वर (servers) में पाए जाते हैं। फ्लोपी ड्राईव अंतर-फलक एक उत्तराधिकार में प्राप्त एमएफएम (MFM) अंतर-फलक है जो धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। ये सभी अंतर-फलक धीरे-धीरे उपयोग से बाहर किए जा रहे हैं और इनके स्थान पर एसएटीए (SATA) तथा एसएएस (SAS) लाए जा रहे हैं।
वीडियो प्रदर्शन नियंत्रक
- उत्पादों के उत्पादन के लिए दृश्य प्रदर्श इकाई (visual display unit).इसे या तो मदरबोर्ड के अंदर ही निर्मित किया जाएगा या इसकी अपनी अलग स्लॉट (पीसीआई, पीसीआई-ई 2;0 अथवा एजीपी) के साथ ग्राफिक्स कार्ड (Graphics Card) के रूप में जोड़ दिया जाएगा।
हटाने योग्य मीडिया यंत्र
- सीडी (CD) (कोम्पेक्ट डिस्क)-हटाने योग्य मीडिया की सबसे साधारण किस्म जो महंगी तो है किंतु इसकी जीवनावधि कम होती है।
- सीडी-रोम ड्राईव (CD-ROM Drive) - सीडी से डाटा पढ़ने में प्रयुक्त किया जाने वाला यंत्र
- सीडी-राइटर (CD Writer) - सीडी से डाटा पढ़ने एवं लिखने दोनों में प्रयुक्त किया जाने वाला यंत्र
- डीवीडी (DVD)(डिजीटल परिवर्तनीय डिस्क - हटाए जाने योग्य मीडिया की एक लोकप्रिय किस्म जिसके एक सीडी जैसे ही परिमाप होते हैं किंतु यह उससे 6 गुणा अधिक सूचना रक्षित करती है। डिजिटल वीडियो के हस्तांतरण का यह सबसे आम तरीका है।
- डीवीडी-रोम (DVD-ROM Drive) - डीवीडी से डाटा पढ़ने में प्रयुक्त किया जाने वाला यंत्र
- डीवीडी- राइटर (DVD Writer) - डीवीडी से डाटा पढ़ने एवं लिखने दोनों में प्रयुक्त किया जाने वाला यंत्र
- डीवीडी-रेम ड्राईव (DVD-RAM Drive) - विशेष किस्म की डीवीडी से डाटा पढ़ने एवं लिखने दोनों में प्रयुक्त किया जाने वाला यंत्र
- ब्लू रे (Blu-ray)- उच्ृ परिभाषा वाले वीडियो सहित डिजीटल सूचनाओं के भंडारण हेतु एक उच्च घनत्व वाला आप्टीकल डिस्क प्रारूप।
- बीडी-रोम ड्राईव (BD-ROM Drive) - ब्लू रे डिस्क से डाटा पढ़ने में प्रयुक्त किया जाने वाला यंत्र
- बीडी राइटर (BD Writer) - ब्लू रे डिस्क से डाटा पढ़ने एवं लिखने दोनों में प्रयुक्त किया जाने वाला यंत्र
- एचडी-डीवीडी (HD DVD)-उच्च घनत्व वाला ऑप्टीकल डिस्क प्रारूप एवं मानक डीवीडी का उत्तराधिकारी। यह ब्लू रे प्रारूप के प्रति एक अवरूद्ध प्रतियोगी था।
- फ्लॉपी डिस्क (Floppy disk) -- सूचनाओं को रक्षित करने वाला एक यंत्र जो अब पुराना हो गया है। यह आकार में लचीली चुंबकीय धातु वाला एक भंडारण माध्यम है।
- ज़िप ड्राइव (Zip drive) --मध्यम क्षमता की हटाई जाने वाली डिस्क भंडारण प्रणाली जिसे सर्वप्रथम 1994 में लोमेगा ने प्रचलित किया था।
- यूएसबी फ्लेश ड्राईव (USB flash drive)- यह एक फ्लेश मेमोरी डाटा भंडारण का यंत् है जो यूएसबी अंतर-फलक के साथ लगा रहता है देखने में छोटा, हल्का, हटाने योग्य और पुन: लिखने योग्य होता है।
- टेप ड्राईव (Tape drive)-एक ऐसा यंत्र जो दीर्घकालीन डाटा भंडारण के लिए चुम्बकीय टेप पर डाटा को पढने एवं लिखने में काम आता है।
आंतरिक भंडारण Internal storage
हार्डवेयर जो बाद में उपयोग हेतु कम्प्यूटर के अंदर डाटा रखता है और कम्प्यूटर की बिजली चले जाने पर भी विद्यमान रहता है।
- हार्ड डिस्क (Hard disk) -- मध्यावधि के लिए डाटा भंडारण का उपकरण
- ठोस अवस्था ड्राईव (Solid-state drive)- हार्ड डिस्क जैसा एक यंत्र किंतु इसमें गतिशील कलपुर्जें नहीं होते हैं।
- डिस्क एरे नियंत्रक (Disk array controller) - एक साथ कई हार्ड डिस्कों को व्यवस्थित करने वाला यंत्र जिससे कार्यक्षमता अथवा विश्वसनीयता में सुधार की प्राप्तिी होती है।
ध्वनि कार्ड Sound card
- ऑडियो यंत्रों के साथ कम्प्यूटर को आउटपुट ध्वनि प्रदान करने में सक्षम बनाना तथा माइक्रोफोन (microphone) इनपुट स्वीकार करना। ज्यादातर कम्प्यूटरों में मदरबोर्ड के अंदर ही बिल्ट-इन-कार्ड होते हैं हालांकि यूज़र के लिए को अपग्रेड करने के लिए अलग से ध्वनि कार्ड लगाना आम बात होती है।
नेटवर्किंग Networking
कंप्यूटर इंटरनेट और / या अन्य कंप्यूटरों को जोड़ता है
- मॉडेम (Modem) - डायल अप कनेक्शन के लिए
- नेटवर्क कार्ड (Network card) - डीएसएल / केबल इंटरनेट और / या अन्य कंप्यूटरों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।.
- डायरेक्ट केबल कनेक्शन (Direct Cable Connection)- दो कम्प्यूटरों को जोड़ने वाली एक बेकार मोडेम (null modem) का उपयोग जिसमें उनके सीरियल पोर्ट अथवा लेपलिंक केबल (Laplink Cable) का एकसाथ उपयोग किया जाता है। इस प्रकार दो कम्प्यूटर उनके समांतर पोर्ट द्वारा एकसाथ जोड़ दिए जाते हैं।
- डायल अप कनेक्शन ब्रॉड बैंड कनेक्शन
Computer का अपना कोई अस्तित्व नही होता है. इसे अपना कार्य करने के लिए कुछ सहायक उपकरणों तथा प्रोंग्राम्स की जरूरत होती है. ये उपकरण तथा प्रोंग्राम्स ही कम्प्यूटर को असल कम्प्यूटर बनाते है.
➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।
इन्हे भी पढ़े ➦
➦ भारत के राष्ट्रपति | राष्ट्रपति का चुनाव | राष्ट्रपति की शक्तियाँ | President of India
➦ भारत के नीति निर्देशक तत्व | Policy Principles of India
➦ मौलिक अधिकार | Fundamental Rights | Indian Constitution
➦ मूल कर्तव्य | मौलिक कर्तव्य | Fundamental Duties | Fundamental Of India
➦भारतीय संविधान का इतिहास | History of Indian Constitution
➦भारतीय संविधान का विस्तृत अध्ययन | Indian Constitution | Indian Constitution In Hindi
➦ भारतीय संविधान के स्रोत Sources of Indian Constitution
➦ भारत के संविधान संशोधन Constitution of India amendment
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 2) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 3) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 4) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 5) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 6) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 7) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 8) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 9) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 10) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 11) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 12) Indian Constitution Part and Article
➦ भारत का प्रधानमंत्री | Prime Minister Of India
➦राज्यपाल | GOVERNOR | ELIGIBILITY Of GOVERNOR | Power Of Governor
➦सौरमंडल के ग्रह | Solar System | Planets |
➦वायुमंडल | Atmosphere | Atmosphere In Hindi |
➦पृथ्वी | पृथ्वी का इतिहास, संरचना | Earth in Hindi |
➦कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | Computer GK | Computer Gk In Hindi
➦रेलवे सामान्य ज्ञान GK For Railway Group D | One Liner Gk Railway
➦भारत के पड़ोसी देशों के नाम उनकी राजधानी व मुद्रा
➦भारत के पड़ोसी देशों के नाम Names of neighboring countries of India
➦प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि Prime Minister Kisan Samman Nidhi
0 टिप्पणियाँ