छत्तीसगढ़ की जनसंख्या | Population of Chhattisgarh | CG Population In Hindi

Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ की जनसंख्या | Population of Chhattisgarh | CG Population In Hindi

छत्तीसगढ़ की जनसंख्या | Population of Chhattisgarh | CG Population In Hindi

छत्तीसगढ़ की जनसंख्या
Population of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh

  • 2011 की जनगणना के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य की कुल आबादी 2,55,45,198 (दो करोड़ पचपन लाख पैंतालिस हजार एक सौ अन्ठान्बे) है।
  • जिसमें पुरूषों की संख्या 1,28,32,895 ( एक करोड़ अठ्ठाइस लाख बत्तीस हजार आठ सौ पन्चान्बे ) है।
  • तथा स्त्रियों की संख्या 1,27,12,303 (एक करोड़ सत्ताइस लाख बारह हजार तीन सौ तीन है ।
  • यह देश की कुल जनसंख्या का 2.11 प्रतिशत है।
  • जनसंख्या के आधार पर छत्तीसगढ़ देश का 16 वां राज्य है।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की कुल जनसंख्या में रायपुर जिला की जनसंख्या सबसे अधिक 21,60,876 है।
  • दुसरे स्थान पर बिलासपुर 19,61,922 है।
  • तथा तीसरे स्थान पर दुर्ग है जिसकी जनसंख्या 17,21,948 है।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की नारायणपुर जिला की सबसे कम जनसंख्या 1,39,820 है।

छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर Chhattisgarh state population growth rate: -

  • 2001 मे हुई जनगणना के बाद 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की दशकीय वृद्धि दर 22.61 प्रतिशत रही।
  • जनसंख्या वृद्धि दर के मामले में छत्तीसगढ़ के देश के अन्य राज्यों में इसी अवधि में हुई वृद्धि दर के संदर्भ में 9 वां स्थान है।
  • 2001 की जनगणना की 19.07 प्रतिशत जनसंख्या वृद्धि दर की तुलना में जनगणना 2011 में जनसंख्या वृद्धि दर 2.91 प्रतिशत अधिक है।

छत्तीसगढ़ की जनसंख्या घनत्व Chhattisgarh's population density

  • छत्तीसगढ़ राज्य की कुल क्षेत्रफल 1,35,191 वर्ग किलो मीटर है।
  • यह देश के कुल क्षेत्रफल का 4.11 प्रतिशत है।
  • इस भू-भाग पर देश की 2.11 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।
  • जनगणना 2011 में राज्य का जनसंख्या घनत्व 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर दर्ज किया गया है। जबकि जनगणना 2001 में यह 154 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर था।
  • जांजगीर-चांपा जिले में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व दर्ज किया है तथा दुसरे स्थान पर दुर्ग (391) और तीसरे स्थान स्थांन पर बिलासपुर जिला (322) है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य में नारायणपुर जिला में सबसे कम जनसंख्या घनत्व (20) दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ का स्त्री-पुरूष अनुपात Chhattisgarh Female to Male Ratio

  • देश के दुसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ का स्त्री-पुरूष अनुपात काफी अच्छा है।
  • देश के इस संदर्भ में स्त्री-पुरूष का अनुपात छत्तीसगढ़ राज्य का 5 वां स्थांन है।
  • स्त्री-पुरूष अनुपात का मतलब प्रत एक हजार पुरूषों पर स्त्रियों की संख्या से होता है।
  • 2011 की जनगणना में छत्तीसगढ़ राज्य की यह अनुपात 991 दर्ज किया गया है।
  • 2001 में यह अनुपात 989 दर्ज था।
  • छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे अधिक स्त्री-पुरूष अनुपात कांेडागाँव 1033 और सबसे कम रायपुर में 963 दर्ज किया गया है।
  • जनगणना 2001 से 2011 के मघ्य छत्तीसगढ़ राज्य में 22.61 प्रतिशत जनसंख्या वृद्धि परिलक्षित हुई है।
  • सबसे अधिक विद्धि जिला बलौदाबाजार में 49.87 रही वही जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में महिला-पुरूष लिंगानुपात 991 है।
  • सबसे अधिक स्त्री-पुरूष अनुपात 10.33 कोंडागाँव एवं न्युनतम 96.3 रायपुर मं दर्ज किया जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति महिला-पुरूष लिंगानुपात 1020 है। जिसमें सबसे अधिक 1078 दंतेवाड़ा एवं सबसे कम 974 रायपुर मं है।
  • बच्चों (0-6 आयु समुह) में स्त्री-पुरूष अनुपातः- इस आयु वर्ग में बच्चों की संख्या के अनुपात में गत जनगणना 2001 की तुलता में 6 फिसदी की मी हुई है।

छ. ग. जनगणना 2011 Population of Chhattisgarh One Liner

  • छत्तीसगढ़ का 1 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले आबादी को जनसँख्या घनत्व --189 व्यक्ति प्रति वर्ग किलो. मी.
  • जनगणना 2011 में भारत में जनसँख्या घनत्व --382 प्रति वर्ग किलोमीटर
  • लिंगानुपात 1000 पुरुषो में 991 महिला है।
  • छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा जनसँख्या घनत्व वाला जिला --- जांजगीर चंपा- 421
  • सबसे काम जनसंख्या घनत्व वाला जिला--- नारायणपुर- 20
  • छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा जनसँख्या वाला जिला ---रायपुर -40 लाख
  • छत्तीसगढ़ में सबसे काम जनसँख्या वाला जिला ----नारायणपुर - 1 लाख 40 हजार
  • छत्तीसगढ़ की सबसे अधिक साक्षर जिला ---दुर्ग -79.69 %
  • छत्तीसगढ़ की सबसे काम साक्षर जिला ---बीजापुर -41. 58 %
  • जनगणना 2011 में छत्तीसगढ़ का जनसँख्या वृद्धि दर ---22. 59 %
  • छत्तीसगढ़ की सबसे अधिक जनसँख्या वृद्धि दर---कबीरधाम -40. 66 %
  • छत्तीसगढ़ की सबसे काम जनसँख्या वृद्धि दर---बीजापुर --8 . 66 %
  • सर्वाधिक ग्रामीण साक्षर जिला --धमतरी -76.57%
  • न्यूनतम ग्रामीण साक्षर जिला --बीजापुर -17.07%
  • सर्वाधिक शहरी साक्षरता जिला--कोरबा--87.77%
  • न्यूनतम शहरी साक्षरता वाला जिला --बीजापुर--74.99%
  • जनगणना 2011में ग्रामीण कुल जनसंख्या --1,96,03658
  • ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत--76.76%
  • जनगणना 2011में नगरीय जनसंख्या-- 59,36,538
  • नगरीय जनसंख्या प्रतिशत--23.24%
  • कुल ग्रामीण वृद्धि दर --17. 75 %
  • कुल शहरी वृद्धि दर --41 . 83 %
  • छत्तीसगढ़ की कुल जनसंख्या जनगणना 2011 में--2,55,40,196
  • जनगणना 2011 में पुरुषों की जनसंख्या --128 लाख (50. 22 %)
  • जनगणना 2011 में महिलाओ की जनसँख्या ---127 लाख (49. 78 %)
  • जनगणना 2011 केआधार पर देश की जनसँख्या के ---2. 11 प्रतिशत है
  • जनसँख्या के आधार पर देश में राज्य का स्थान ---16 वां है
  • जनगणना 2011 के आधार पर देश का लिंगानुपात --940 प्रति 1000 पुरुष
  • छत्तीसगढ़ का लिंगानुपात ---991 प्रति 1000 पुरुष
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला --- बस्तर (1024 महिला प्रति 1000 पुरुष )
  • न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला -- कोरिया कोरबा (971 )

छत्तीसगढ़ की जनगणना 2001 Population of Chhattisgarh One Liner

  • छत्तीसगढ़ की कुल जनसँख्या जनगणना 2001 में --2,08,33,803
  • जनगणना 2001 में पुरुषों की जनसंख्या ---104 लाख (50. 3 %)
  • जनगणना 2001 में महिलाओ की जनसँख्या --103 लाख (49. 7 %)
  • जनसँख्या केआधार पर देश में प्रतिशत ---2. 02%प्रतिशत
  • जनसँख्या केआधार पर देश में स्थान ---17 वां
  • जनगणना 2001 के आधार पर सर्वाधिक जनसँख्या ---रायपुर जिला (30 लाख )
  • जनगणना 2001 केआधार पर न्यूनतम जनसँख्या वाला जिला ---कवर्धा (कबीरधाम )5 लाख 84 हजार
  • 2001में छत्तीसगढ़ का जनसँख्या वृद्धि दर ---18. 06 %प्रतिशत
  • 2001 में सर्वाधिक जनसँख्या वृद्धि दर वाला जिला ---सरगुजा (24.58 %)
  • 2001 में न्यूनतम जनसँख्या वृद्धि दर वाला जिला --महासमुंद (8.72 %)
  • 2001 में छत्तीसगढ़ की जनसँख्या घनत्व --- 154 प्रति वर्ग किलोमीटर
  • 2001 में भारत की जनसँख्या घनत्व ---325 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
  • 2001 में अधिकतम जनसँख्या घनत्व वाला जिला --जांजगीर चंपा (342प्रति वर्ग किलोमीटर )
  • न्यूनतम जनसँख्या घनत्व वाला जिला ---दंतेवाड़ा (41 व्यक्ति प्रति वर्ग किलो. मी. )
  • जनगणना 2001 के आधार पर देश का लिंगानुपात ---933 महिला प्रति 1000 पुरुष
  • जनगणना 2001 के आधार पर छत्तीसगढ़ की लिंगानुपात ---989 महिला प्रति1000 पुरुष
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला जिला ---राजनांदगाव (1024 महिला प्रति 1000 पुरुष )
  • न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला ---कोरिया (947 )
  • जनगणना 2001 के आधार पर देश का साक्षरता दर--- 65.38 %
  • 2001जनगणना के आधार पर छत्तीसगढ़ का साक्षरता दर --64. 7 %
  • जनगणना 2001 के आधार पर सर्वाधिक साक्षर जिला --राजनांदगाव (77. 55 %)
  • जनगणना 2001 के आधार पर न्यूनतम साक्षर जिला --दंतेवाड़ा (30. 01% )
  • जनगणना 2001 के आधारपर छत्तीसगढ़ का पुरुष साक्षरता दर ---77. 4 %
  • जनगणना 2001 के आधारपर छत्तीसगढ़ का पुरुष साक्षरता दरसर्वाधिक --राजनांदगाव 87. 54 %
  • जनगणना 2001 के आधारपर छत्तीसगढ़ का पुरुष साक्षरता दर न्यूनतम जिला ---दंतेवाड़ा 20. 55 %
  • जनगणना 2001 के आधार पर छत्तीसगढ़ का महिला साक्षरता दर --51. 9 %
  • जनगणना 2001 के आधार पर छत्तीसगढ़ का देश में स्थान --23 वां
  • जनगणना 2001 के आधार पर ग्रामीण जनसँख्या ---१करोड 66 लाख
  • जनगणना 2001 के आधार पर ग्रामीण जनसँख्या का प्रतिशत ---79. 92 %
  • जनगणना 2001 के आधार पर शहरी जनसँख्या ---41 लाख 84 हजार
  • जनगणना 2001 के आधार परनगरीय जान प्रतिशत ---20. 08 %
  • जनगणना 2001 के आधार पर अधिकतम नगरीय जान. वाला जिला --दुर्ग (38 %)
  • जनगणना 2001 के आधार पर न्यूनतम जान. वाला जिला ---जशपुर (4. 63 %)
  • जनगणना 2001 के आधार परअधिकतम ग्रामीण जनसँख्या वाला जिला --जशपुर (95. 37 %)
  • जनगणना 2001 के आधार पर न्यूनतम ग्रामीण जनसँख्या वाला जिला --दुर्ग (62 %) 

शिशु जनसंख्या 2011 (0 - 6 )वर्ष

  • कुलजनसँख्या --35,84,028
*********************************
जनगणना :--
  • प्रथम जनगणना --1820 ई.
  • ब्रिटिश अधिकारी-- मि.अग्न्यु के समय हुआ था .
  • नियमित जनगणना का प्रारम्भ --1881 ई. में हुआ

➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।


इन्हे भी पढ़े  ➦


➦छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी Freedom fighter of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में परिवहन Transport in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं Chhattisgarh newspapers and magazines
➦छत्तीसगढ़ में खनिज एवं अयस्क संपदा Mineral & Ores in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं उनके प्रकार Chhattisgarh soil and their types
➦छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क Iron Ore In Chhattisgarh
➦ छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन Coal production in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन इतिहास Chhattisgarh Me Ramayan Kalin Itihas

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ