छत्तीसगढ़ की जलवायु
Climate of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की जलवायु Climate of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ भारत के मध्य स्थित है यहाँ उष्ण कटियबंधीय मानसूनी जलवायु पायी जाती है, कर्क रेखा प्रदेश के उत्तरी भाग बलरामपुर, सूरजपुर और कोरिया जिला से होकर गुजरती है. कर्क रेखा पर स्थित होने के कारण छत्तीसगढ़ एक गर्म प्रदेश है जहाँ मई का महीना सबसे ज्यादा गर्म होता है। दिसम्बर – जनवरी ठंडे महीने होते है। यहाँ साल भर में औसतन वर्षा 1200 मिलीमीटर होती है। 94 प्रतिशत बारिश जून से अक्टूबर के मध्य मानसून से होती है। छत्तीसगढ़ में आमतौर पर सालभर में 60 से 80 दिन तक बारिश होती है।
छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से तीन ऋतुएं पाई जाती है।
===============================
ग्रीष्म ऋतुएं Summer seasons
- तापमान 40 से 45℃ रहता है ।
- सबसे ज्यादा गर्म स्थान चाम्पा है।
- छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म ऋतुएं गर्म एवं शुष्क होती है।
- यहाँ अप्रैल और मई में झुलसाने वाली गर्मी तथा जुलाई से अक्टूबर में बादलों के कारण उमस होती है।
- मई का महिना में सबसे ज्यादा गर्मी होती है , अधिकतम तापमान चाम्पा और रायगढ़ में अंकित की जाती है ।
- 21 मार्च के उपरांत सूर्य की किरणे उत्तरी गोलार्थ में सीधी लम्बवत पड़ती है ,जिससे तापमान में वृद्धि हो जाती है।
===============================
शीत ऋतुएं Winter season
- तापमान 15 से 20 ℃ रहता है।
- ऊंचाई और वनाधिक्य के कारण है।
- यहाँ शीत ऋतुएं ठंडी एवं शुष्क होती है।
- दिसम्बर और जनवरी में सर्वाधिक ठंडी पड़ती है।
- पहाड़ी भागों में स्थित पेंड्रा, मैनपाट, जशपुर, न्यूनतम तापमान वाले क्षेत्र है, ऐसा समुन्द्रतल से अधिक
- 21 सितम्बर के बाद सूर्य की स्थिति दक्षिणायन होने लगाती है, और सूर्य की किरणे तिरछी पड़ने लगाती है।
===============================
वर्षा ऋतुएं Rainy seasons
- सबसे कम वर्षा कवर्धा जिला में होती है।
- जिलेवार सर्वाधिक वर्षा जशपुर में होती है।
- प्रदेश में औसत वर्षा लगभग 120-125 से. मी. होती है।
- तापमान 20 से 35℃ रहता है औसत तापमान भी यही रहता है।
- 90 प्रतिशत वर्षा दक्षिण पश्चिम मानसूनी हवाओ के द्वारा होता है।
- नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ प्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है।
- भानुप्रतापपुर, जशपुर तहसीलों में सर्वाधिक औसत वार्षिक वर्षा होती है।
- छत्तीसगढ़ में वर्षा की प्रकृति मानसूनी है , वर्षा ऋतुएं गर्म एवं आर्द्र होती है।
- हिन्द महासगार के दक्षिणी भाग से मानसूनी हवाएं आकर्षित होती है और वर्षा होती है।
- छत्तीसगढ़ में मैकल पर्वत श्रेणी के निकट न्यूनतम वर्षा होती है इसे वृष्टिछाया प्रदेश कहते है राजनंदगांव और कवर्धा जिला।
- 21 जून को कर्क रेखा के समीप सूर्य की लम्बवत स्थिति होती है ,जिससे गर्मी और तापमान में वृध्दि होती है न्यून वायुदाब की स्थिति बनती है।
===============================
वर्षा ऋतु Rainy Seasons
- अवधि – 16 जून- 15 अक्टूबर
- मानसून का आगमन – जून के मध्य में
- औसत वर्षा (वार्षिक) – 1300-1325 mm
- अधिकांश मानसूनी वर्षा –बंगाल की खाड़ी शाखा में
- न्यूनतम वर्षा वाले क्षेत्र – मैकल श्रेणी (कवर्धा)
ग्रीष्म ऋतु Summer Season
- अवधि – 16फरवरी – 15 जून
- सर्वाधिक गर्म महीना – मई
- सर्वाधिक गर्म स्थान –चांपा
- सर्वाधिक औसत तापमान – रायगढ़ और जांजगीर जिला में
शीत ऋतु winter Season
- अवधि – 16अक्टूबर – 15 फरवरी
- सर्वाधिक ठंडा महीना – दिसम्बर
- सर्वाधिक ठंडा स्थान – पेंड्रा मैनपाठ (अंबिकापुर)
- न्यूनतम औसत तापमान –जशपुर नगर
===============================
छत्तीसगढ़ की जलवायु की विशेषताएँ Climate characteristics of Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में जलवायु का फैलाव – उपाद्र महाद्वीप के द्वारा होता है
- छत्तीसगढ़ में औसत वर्षा (वार्षिक) – 1300 -1325 मिलीमीटर होती है
- छत्तीसगढ़ के न्यूनतम वर्षा वाला क्षेत्र – मेकल श्रेणी (कवर्धा जिले में )
- छत्तीसगढ़ में मानसून का आगमन प्राय: – 10 – 15 जून के मध्य में होती है
- छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से उष्ण कटिबंधीय मानसूनी जलवायु पायी जाती है।
- छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र अर्थात छत्तीसगढ़ का चेरापूंजी – अबूझमाड़ है
- छत्तीसगढ़ भू-आवेष्ठित राज्य है। इस कारण यहाँ की जलवाऊ महाद्वीपीय प्रकार की है।
- जबकि 82.30 पूर्वी देशांतर जो भारत की माध्य रेखा है, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरती है।
- कर्क रेखा गुजरने के कारण छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म ऋतु में अधिक गर्म एवं शीत ऋतु में सामान्य ठंड होती है।
- 23.30 उत्तरी अक्षांश (कर्क रेखा) प्रदेश के उत्तरी जिलों कोरिया ,सूरजपुर एवं बलरामपुर से होकर गुजरती है।
**********************************
➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।
इन्हे भी पढ़े ➦
➦छत्तीसगढ़ में सातवाहन वंश | Chhattisgarh me Satvahan Vansh
➦छत्तीसगढ़ धार्मिक छेत्र के प्रमुख व्यक्ति Prominent people of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ धार्मिक छेत्र के प्रमुख व्यक्ति Prominent people of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी Freedom fighter of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में परिवहन Transport in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं Chhattisgarh newspapers and magazines
➦छत्तीसगढ़ में खनिज एवं अयस्क संपदा Mineral & Ores in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं उनके प्रकार Chhattisgarh soil and their types
➦छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क Iron Ore In Chhattisgarh
➦ छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन Coal production in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन इतिहास Chhattisgarh Me Ramayan Kalin Itihas
➦छत्तीसगढ़ में परिवहन Transport in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं Chhattisgarh newspapers and magazines
➦छत्तीसगढ़ में खनिज एवं अयस्क संपदा Mineral & Ores in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं उनके प्रकार Chhattisgarh soil and their types
➦छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क Iron Ore In Chhattisgarh
➦ छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन Coal production in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन इतिहास Chhattisgarh Me Ramayan Kalin Itihas
➦छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय उद्यान | National Park of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह | STATE SYMBOL OF CHHATTISGARH
➦छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह | STATE SYMBOL OF CHHATTISGARH
➦छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ | Tribe of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की लोक नृत्य | Folk dance Of Chhattisgarh In Hindi
➦छत्तीसगढ़ की लोक नृत्य | Folk dance Of Chhattisgarh In Hindi
एक टिप्पणी भेजें