छतीसगढ़ के जनजाति विवाह | Tribe marriages of Chhattisgarh

Ticker

6/recent/ticker-posts

छतीसगढ़ के जनजाति विवाह | Tribe marriages of Chhattisgarh

छतीसगढ़ के जनजाति विवाह | Tribe marriages of Chhattisgarh

छतीसगढ़ के जनजाति विवाह
Tribe marriages of Chhattisgarh 

छतीसगढ़ के जनजाति विवाह Tribe Marriages of Chhattisgarh

आदिवासी जनजातियों में एकलविवाह ( मोनोगेमि ) और बहुविवाह (पोलीगेमी ) दोनों मान्य है सामान्य विवाह को बस्तर में पेडूल कहते है प्रमुख जनजातिय विवाह का संक्षिप्त परिचय यहाँ दिया गया है

*************************************

छतीसगढ़ जनजाति विवाह के प्रकार Chhattisgarh Tribe Types of Marriage

लमसेना विवाह Lamsena marriage

  • यह सेवा विवाह का रूप है और छत्तीसगढ़ की सभी जनजातियों में इसे सामाजिक स्वीकृति प्राप्त है ।
  • इस विवाह में विवाह योग्य युवक को कन्या के घर जाकर सामान्यतः एक से दो वर्ष या कभी इससे अधिक समय तक अपनी शारीरिक क्षमता का परिचय देना पड़ता है ।
  • अपने भावी ससुराल में परिवार के सदस्य की तरह मेहनत करते हुए उसे कन्या के साथ पति की तरह रहने की स्वतंत्रता रहती है, किंतु विवाह का निर्णय संतुष्टि के पश्चात ही लिया जाता है।
  • बस्तर में इस तरह के विवाह कभी-कभी, एक या अधिक बच्चों के जन्म के उपराँत भी होता है ।
  • इस तरह का विवाह पद्धति कंवर,गोंड,भील, मारिया,माडि़या बिंझवार, अगरिया,कोरवा आदि जनजातियों में अपनाया जाता है ।
  • कंवर इसे घरजन और बिंझवार घरजिया कहते है ।
*************************************

पैठुल विवाह Paithul Marriage

  • अगरिया जनजाति में इसे ढूकू तथा बैगा जनजाति में पैढू कहा जाता है ।
  • बस्तर सँभाग की जनजातियों में यह ज्यादा लोकप्रिय है ।
  • इसमें कन्या अपनी पसंद के लड़के के घर घुस जाती है ।
  • जिसे लड़के की स्वीकृति पर परिवार के बिरोध के उपराँत भी सामाजिक स्वीकृति मिलती है ।
  • कोरवा जनजाति में भी ढुकु विवाह होता है ।
*************************************

पठोनी विवाह Pathani Marriage

  • इस विवाह में लड़की बारात लेकर लड़के के घर आती है और वहाँ ही मंडप में विवाह संपन्न होता है। तदुपरान्त वह दुल्हे को विदाकरा कर के अपने घर ले जाती है।
  • इस तरह का विवाह छत्तीसगढ़ के अत्यन्त अल्प रूप में गोंड जनजाति में देखने को मिलता है।
*************************************

गुरांवट विवाह Guravat marriage

  • यह एक प्रचलित विवाह पद्धति है, जो संपूर्ण छत्तीसगढ़ में जन जातीय के साथ छत्तीसगढ़ी गैर-जनजातिय जाति समूहों द्वारा भी अपनाई जाता है ।
  • इसमें दो परिवारों के बीच दो विवाह एक साथ संपन्न होते हैं , जिसमें दोनो परिवार की लड़कियाँ एक-दूसरे के लड़कों के लिए वधु के रूप में स्वीकार की जाती हैं।
  • इसे बिरहारे जनजाति में गोलत विवाह भी कहा जाता है।
*************************************

उढ़रिया विवाह Udhariya Marriage

  • इस विवाह को पलायन विवाह कहना ज्यादा उचित है।
  • इसे उधरिया भी कहा जाता है। इस तरह का विवाह भी प्रायः सभी जनजातियों में होता है।
  • यह भी प्रेम विवाह है। जिसमें लड़का और लड़की एक दूसरे को पसंद कर लेते है।
  • माता-पिता की अनिच्छा के पश्चात भी अपने सहेली और मित्रों के साथ किसी मेला-मड़ई या बाजार में मिलते हैं और वहीं से एक साथ हो किसी रिश्तेदार के यहां जा पहुंचते हैं । जहाँ उनके आंगन में डाली गाड़कर अस्थाई विवाह करा दिया जाता है। बाद में पंचों व रिश्तेदारों के प्रयास से मां-बाप को राजी कराकर स्थायी विवाह कराया जाता है।
*************************************

भगेली विवाह Bhageli marriage

  • भगेली विवाह का प्रचलन गोंड़ जनजाति में हैं, यह लड़के और लड़की की सहमति से होता है।
  • यह भाग कर किए जाने वाला प्रेम विवाह है।
  • लड़की के मां-बाप के राजी नहीं होने की स्थिति में लड़की अपने घर से भागकर, रात्रि में, अपने प्रेमी के घर आ जाती है और छपरी के नीचे आकर खड़ी हो जाती है, तब लड़का एक लोटा पानी अपने घर के छपपर पर डालता है। जिसका पानी लड़की अपने सिर पर लेती है । इसके पश्चात लड़के की माँ उसे घर के अंदर ले आती है । फिर गाँव का मुखिया या प्रधान लड़की को अपनी जिम्मेदारी में ले लेता है और लड़की के घर उसने भगेली होने की सूचना देता है। फिर रात्रि में मड़वा गाड़कर भाँवर कराया जाता है, अकसर लड़की के माता-पिता अन्न और भेंट पाकर राजी हो जाते है।
*************************************

चढ़ विवाह Chadh Marriage

  • इस तरह के विवाह में दुल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर जाता है और विधि-विधान तथा परंपरागत तरीके से विवह रस्म को पूर्ण करता है। इसके पश्चात वह दुल्हन को बिदा कराकर अपने साथ ले आता है।
  • छत्तीसगढ़ की जनजातियों में यह विवाह की सबसे प्रचलित व्यवस्था है।
*************************************

सेवा विवाह Seva Marriage

  • वर द्वारा वधू मूल्य चुकाने हेतु लमसेना में सेवा देना .इसे लमसेनाविवाह भी कहते हैं.
*************************************

तीर विवाह Teer Marriage

  • उचित वर ना मिलने पर कन्या का विवाह तीर के साथ कर दिया जाता है यह बिंझवार जनजाति में प्रचलित है.
*************************************

अपहरण विवाह Apharan Marriage

  • युवक द्वारा युवतियों को भगाकर विवाह किया जाता है, पायसोतुर विवाह भी कहते हैं.
  • यह बस्त्तर के गोड़ो में सर्वाधिक प्रचलित है.
*************************************

दूध लौटावा विवाह Dudh Lawtawa Marriage

  • ममेरे फुफेरे भाई बहनों का विवाह कराया जाता है.
*************************************

विनिमय विवाह Vinimay Marriage

  • इसे गुरावट विवाह भी कहते हैं वर वधू का आदान प्रदान किया जाता है .यह समस्त जनजातियों में होता है.
*************************************

हठ विवाह Hath Marriage

  • लड़की द्वारा जबरदस्ती लड़के के घर जाकर विवाह करना .यह कोरवा जनजाति ठुकू विवाह कहलाता है.
*************************************

पेडुल विवाह Paithul Marriage

  • लड़का लड़की के घर बारात लेकर जाता है .यह सामान्य विवाह होता है .यह समस्त जनजाति में प्रचलित है.
*************************************

अरउतो विवाह Aruto marriage

  • इसे विधवा विवाह भी वह भी कहते हैं.
*************************************

क्रय विवाह Kray Marriage

  • यह विवाह वधू मूल्य देकर विवाह करते हैं .इसे पारिंगधन विवाह भी कहते हैं .
*************************************

गंधर्व विवाह Gandhar Marriage

  • लड़का लड़की द्वारा एक-दूसरे को पसंद करके विवाह करना.
*************************************


➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।


इन्हे भी पढ़े  ➦


➦छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी Freedom fighter of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में परिवहन Transport in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं Chhattisgarh newspapers and magazines
➦छत्तीसगढ़ में खनिज एवं अयस्क संपदा Mineral & Ores in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं उनके प्रकार Chhattisgarh soil and their types
➦छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क Iron Ore In Chhattisgarh
➦ छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन Coal production in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन इतिहास Chhattisgarh Me Ramayan Kalin Itihas

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ