छत्तीसगढ़ के व्यंजन Chhattisgarh dishes Dishes Of Chhattisgarh

Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ के व्यंजन Chhattisgarh dishes Dishes Of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के व्यंजन Chhattisgarh dishes Dishes Of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के व्यंजन Chhattisgarh Dishes

छत्तीसगढ़ की संस्कृति में खानपान की विशिष्ट और दुर्लभ परंपराएं हैं, जो हर प्रहर, बेला, मौसम और तीज-त्यौहार के मुताबिक सामने आती है। आदिवासी समाज का कलेवा यदि प्राकृतिक वनोपज है तो जनपदीय संस्कृति के वाहको का कलेवा अपनी विविधताओं से हतप्रभ करता है। मांगलिक और गैर-मांगलिक दोनों प्रसंग के व्यंजनों की अपार श्रृंखला है। ये व्यंजन भुने हुए, भाप में पकाए, तेल में तले और इन तीनों की बगैर सहायता से भी तैयार होते हैं।
कुछ मुख्य व्यंजन इस प्रकार हैं

छत्तीसगढ़ के व्यंजन Chhattisgarh dishes

खुरमी Khurmi

  • खुरमी प्रयुक्त कच्चा पदार्थ खुरमी बनाने के गेहूं एवं चावल आटे का प्रयोग किया जाता है।
  • स्वाद खुरमी मीठा व्यंजन होता है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व  यह व्यंजन भी तीजा पोला के अवसर पर बनाया जाता है।

करी Kari

  • करी, बेसन का मोटा सेव है, इसे नमक डालकर नमकीन करी बनाते हैं तथा बिना नमक के करी से गुड़ वाला मीठा लड्डू बनता है। 
  • दुःख-सुख के अवसरों में करी का गुरहा लड्डू बनाया जाता है।

ठेठरी Thethri

  • ठेठरी प्रयुक्त कच्चा पदार्थ ठेठरी बनाने के लिए कच्चे पदार्थ के रूप में चना बेसन का उपयोग किया जाता है।
  • स्वाद ठेठरी का स्वाद नमकीन होता है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व  तीजा पोला के समय ठेठरी बनाया जाता है।

देहरौरी Dehrauri 

  • देहरौरी प्रयुक्त कच्चा पदार्थ  देहरौरी दरदरे चावल से बनाया जाता है।
  • स्वाद देहरौरी भी मीठा व्यंजन है। (देशी रसगुल्ला)
  • नमकीन देहरउरी चावल को भिगाकर, दरदरा पीसकर, दही.नमक के साथ फेंटकर , हाथ से वृत्ताकार आकार देकर, तेल में पकाया गया पकवान।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व  पित्र पक्ष के दिन घर मे देहरौरी व्यंजन बनाया जाता है।
  • देहरौरी को रसगुल्ले का देसी रूप कह सकते हैं।

गुलगुला Gulgula

  • गुलगुला प्रयुक्त कच्चा पदार्थ गुलगुला बनाने के लिए गेहूं आटा का प्रयोग किया जाता है।
  • स्वाद गुलगुला एक मीठा व्यंजन है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व  गुलगुला व्यंजन अतिथि के आगमन पर उनके स्वागत में बनाया जाता है।

भजिया Bhajiya

  • भजिया प्रयुक्त कच्चा पदार्थ चना बेसन से भजिया बनाया जाता है।
  • स्वाद भजिया एक प्रकार का नमकीन व्यंजन है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व भजिया अतिथि संस्कार के समय बनायेजाने वाला व्यंजन है।

चीला Chila

  • चीला प्रयुक्त कच्चा पदार्थ  गेहूं या चावल आटा से बनाया जाता है।
  • स्वाद चीला स्वाद में नमकीन एवं मीठा हो सकता है, चीला का स्वाद उसके कच्चे पदार्थ के ऊपर निर्भर करता है।
  • इन दोनों चीले का स्वाद हरी मिर्च और टमाटर की चटनी से बढ़ जाता है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व हरितालिका (हरेली) के दिन चीला बनाया जाता है।

चौसेला Chausela

  • चौसेला प्रयुक्त कच्चा पदार्थ चौसेला बनाने के लिये चावल आटे का उपयोग किया जाता है।
  • स्वाद  चौसेला स्वाद में नमकीन होता है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व  अतिथि संस्कार एवं सामान्य अवसर पर चौसेला बनाया जाता है।

सोहारी Sohari

  • सोहारी प्रयुक्त कच्चा पदार्थ  गेंहू आटा से सोहारी को तेल में छानकर बनाया जाता है।
  • स्वाद  सोहारी स्वाद में नमकीन होता है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व  अतिथि संस्कार एवं सामान्य अवसर पर सोहारी बनाया जाता है।

अईरसा Airsa

  • अईरसा प्रयुक्त कच्चा पदार्थ चावल आटा एवं गुड़ के मिश्रण से अईरसा बनाया जाता है।
  • स्वाद अइरसा स्वाद में मीठा व्यंजन है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व  दीपावली एवं के अवसर पर अईरसा बनाया जाता है।

पपची Patchi

  • पपची प्रयुक्त कच्चा पदार्थ  पपची चावल, गेंहू आटा एवं गुड़ के मिश्रण से बनाया जाता है।
  • स्वाद  पपची एक मीठा व्यंजन है।
  • मुख्य त्यौहार/पर्व शादी के अवसर पर पपची बनाया जाता है। पपची छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय मिठाई है।
  • बालूशाही को भी मात कर सकती है। मीठी पपची, मंद आंच (धीमी आंच) में सेके जाने से कुरमुरी और स्वादिष्ट बन जाती है।

मालपुवा Malpuva

  • मालपुवा चावल को कूट कर उसमे गुड को मिला कर बनाया जाता है। यहां के सतनामी जाति के लोगों में इसका विशेष महत्व है

फरा Fara

  • फरा प्रयुक्त कच्चा पदार्थ  चावल आटा से बनाया जाता है।
  • स्वाद  मीठा एवं नमकीन दोनों बनाया जा सकता है।
  • मीठा फरा में गुड़ का घोल प्रयुक्त होता है और दूसरा भाप में पकाया हुआ जिसको बघार लगाकर अधिक स्वादिष्ट किया जाता है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व  सामान्य अवसरों पर बनाया जाता है।

बबरा Bobra

  • बबरा प्रयुक्त कच्चा पदार्थ गेहूँ आटा से बनाया जाता है।
  • स्वाद यह मीठा व्यंजन है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व इस व्यंजन को नवमी को बनाया जाता है।

तसमई Tasmai

  • तसमई प्रयुक्त कच्चा पदार्थ  दूध, चावल, शक्कर या गुड़ आदि से बनाया जाता है।
  • स्वाद यह मीठा व्यंजन है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व सामान्य अवसर पर बनाया जाता है।

बरा Bara

  • बरा प्रयुक्त कच्चा पदार्थ बरा मूंग एवं उड़द दाल से बनाया जाता है।
  • स्वाद बरा का स्वाद नमकीन होता है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व सामान्य अवसर पर बनाया जाता है।

लाटा Lata

  • लाटा प्रयुक्त कच्चा पदार्थ  लाटा इमली, नमक, मिर्ची एवं धनिया आदि से बनाया जाता है।
  • स्वाद  इसका स्वाद नमकीन होता है।
  • प्रमुख त्यौहार/पर्व  इसे बच्चे बड़े सौक से कहते है, लाटा हर अवसर पर बना सकते है। लाटा को देशी लॉलीपॉप भी कहा जाता है।

मुठिया Muthiya

  • मुठिया: चावल के आटे ;कभी.कभी पका चांवल भी मिलाकर, को नमक डालकर गूंधकर, मुट्ठी से गोल आकार बनाकर, भाप से पकाकर, तिल-मिर्च से छौंक से सेंका गया नमकीन मुठिया।

धुसका Dhuska

  • धुसका: चावल के आटे को गूंध कर, तेल में हल्की आंच पर सेंकी गयी, नमकीन मोटी रोटी।
  • व्हेज मिक्स. प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया पत्ती को बारीक काटकर चावल के आटे के साथ गूंधकर, धीमी आंच में, तेल के साथ सेंकी गयी, मोटी नमकीन रोटी।

अंगाकर रोटी Angakar Roti

  • अंगाकर रोटी चावल के आटे को गूंधकर, अंगार में सेंकी गयी, मोटी नमकीन रोटी।

चांउर रोटी पातर Chaur roti patar

  • चांउर रोटी पातर चावल के आटे को गूंधकर, पतला.पतला बेलकर, तवे पर धीमी आंच में सेंकी गयी, पतली रोटी।

बफौरी सादा Buffori 

  • बफौरी सादा मसूर दाल को भिगोकर, उसे दरदरा पीसकर, गोल आकार देकर, भाप में पकाया, और तेल से छौंका नाश्ता।
  • बफौरी मिक्स दाल चना, मूंग, उड़द, मसूर दाल बराबर मात्रा में, पानी में भिगोकर, दरदरा पीसकर, मूट्ठी से गोल आकार देकर, भाप से पकाया तथा सरसो मिर्च सेए तेल में छौंका गया नाश्ता।

हथ फोडवा Hath Fodwa

  • हथ फोडवा चांवल के आटे को पानी में घोलकर, नमक मिलाकर, बिना तेल डाले, मिट्टी के तवे में सेका गया, नमकीन चीला।

बिड़िया Bidia

  • बिड़िया आटे को मोयन में मिलाकर, पानी के साथ गूंधकर, लोई को छोटे मोटे बेलकर, आकार देकर सेकना, फिर उसे शक्कर गुड़ की चाशनी ;उखड़ा पाग में भिगोकर, सुखाया गया मिष्ठान।

पिड़िया Pidia

  • पिड़िया चावल को भिगाकर, सुखाकरए,आटे को दही में फेटकर, घी से तलकर सेव बनाकर, इस सेव को सिलबट्टे से पीसकर, चूरा शक्कर मिलाकर, मुठ्ठी से आकार देकर, शक्कर की चाशनी में डुबाकर तैयार किया गया सूखा मिष्ठान।

पूरन लाडू Puran Ladoo

  • पूरन लाडू गेंहू के आटे को घी में लाल भून कर, शक्कर, मेवा मिलाकर लडडू बनाकर, उसपर बूंदी को गुड़ की चाशनी में मिलाकर, पूरन के गोल लडुओं, के उपर इस बूंदी को परत डालकर, मुठ्ठी से दबाकर, तैयार सूखा मिष्ठान।

करी लाडू Curry ladoo

  • करी लाडू बेसन के सेव को गुड़ की चाशनी में मिलाकर, मुट्ठी से गोल आकार दिया गया मीठा पकवान।

बूंदी लाडू Bundi Ladoo

  • बूंदी लाडू बूंदी को शक्कर की चाशनी में मिलाकर, मुट्ठी से दबाकर तैयार किया गया मीठा पकवान।

मूर्रा लाडू Murra ladoo

  •  मूर्रा लाडू  मुरमुरे को गुड़ की चाशनी में मिलाकर, मुट्ठी से आकार देकर तैयार लडडू।

लाई लाडू Lai Ladu

  • लाई लाडू लाई को गुड़ की चाशनी में मीड़कर, मुट्ठी से आकार देकर, तैयार लडडू।


➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।


इन्हे भी पढ़े  ➦


➦छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी Freedom fighter of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में परिवहन Transport in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं Chhattisgarh newspapers and magazines
➦छत्तीसगढ़ में खनिज एवं अयस्क संपदा Mineral & Ores in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं उनके प्रकार Chhattisgarh soil and their types
➦छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क Iron Ore In Chhattisgarh
➦ छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन Coal production in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन इतिहास Chhattisgarh Me Ramayan Kalin Itihas

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ