छत्तीसगढ़ में संभाग एवं जिलों का गठन Formation of Divisions and Districts in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में संभाग एवं जिलों का गठन Formation of Divisions and Districts in Chhattisgarh  Chhattisgarh Division and year of Formation

छत्तीसगढ़ में संभाग एवं जिले
Divisions and Districts of Chhattisgarh


छत्तीसगढ़ में संभाग एवं जिले Divisions and Districts of Chhattisgarh

  • किसी भी राज्य की प्रसासनिक इकाई को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है। वैसे ही छत्तीसगढ़ को भी कुछ संभागो एवं जिलों में विभाजित किया गया है।
  • राज्य संभाग में विभाजित है तथा इसके प्रमुख संभाग आयुक्त होते है। संभाग से जिलों पर नियंत्रण रखा जाता है। 
  • संभाग की छोटी इकाई जिला है ,जिसके शीर्ष अधिकारी जिलाधीश (कलेक्टर ) होते है। 
  • जिला अनेक राजस्व अनुविभागों में बटा हैं जिसके प्रमुख अनुविभागीय अधिकारी होते है। 
  • अनुविभाग एक या अनेक तहसीलों में बटा है जिसके प्रमुख तहसीलदार होते है। 
  • राजस्व प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम (ग्राम पंचायत ) होती है। 

छत्तीसगढ़ में संभाग एवं उनके गठन वर्ष Chhattisgarh Division and year of Formation


छत्तीसगढ़ निर्माण के समय 3 संभाग रायपुर ,बिलासपुर और बस्तर थे। राज्य गठन के कुछ समय पश्चात संभागीय इकाई को भंग कर दिया गया था। 2008 में पुन: संभागो का गठन किया गया और 4 संभाग रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा बनाया गया। 15 अगस्त 2013 को दुर्ग को संभाग बनाने की घोषणा की और रायपुर से विभाजित कर दुर्ग को 5 वां संभाग बनाया गया। 

क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग 1. बस्तर, 2. सरगुजा, 3. बिलासपुर, 4. रायपुर, 5. दुर्ग 
जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग 
1. बिलासपुर, 2. रायपुर, 3. दुर्ग, 4. सरगुजा, 5. बस्तर 

रायपुर संभाग गठन वर्ष 1862

रायपुर संभाग में जिलो की संख्या 5 है। 

  • 1. रायपुर  जिला गठन वर्ष 1861
  • 2. बलोदाबाज़ार जिला गठन वर्ष 2012
  • 3. गरियाबंद जिला गठन वर्ष 2012
  • 4. धमतरी जिला गठन वर्ष 1998
  • 5. महासमुंद जिला गठन वर्ष 1998

बिलासपुर संभाग गठन वर्ष 1956

बिलासपुर संभाग में जिलो की संख्या 6 है। 

  • 1. बिलासपुर जिला गठन वर्ष 1861
  • 2. रायगढ़  जिला गठन वर्ष 1948
  • 3. कोरबा  जिला गठन वर्ष 1998
  • 4. जांजगीर-चाम्पा  जिला गठन वर्ष 1998
  • 5. मुंगेली  जिला गठन वर्ष 2012
  • 6. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला गठन वर्ष 15 अगस्त 2019

बस्तर संभाग गठन वर्ष 1981

बस्तर संभाग में जिलो की संख्या 7 है। 

  • 1. बस्तर जिला गठन वर्ष 1948 
  • 2. दंतेवाडा जिला गठन वर्ष 1998
  • 3. कांकेर जिला गठन वर्ष 1998
  • 4. नारायणपुर जिला गठन वर्ष 2007
  • 5. बीजापुर जिला गठन वर्ष 2007
  • 6. कोंडागांव जिला गठन वर्ष 2012
  • 7. सुकमा जिला गठन वर्ष 2012

सरगुजा संभाग गठन वर्ष 2008

सरगुजा संभाग में जिलो की संख्या 5 है। 

  • 1. सरगुजा जिला गठन वर्ष 1948
  • 2. कोरिया जिला गठन वर्ष 1998
  • 3. जशपुर जिला गठन वर्ष 1998
  • 4. सूरजपुर जिला गठन वर्ष 2012
  • 5. बलरामपुर जिला गठन वर्ष 2012

दुर्ग संभाग गठन वर्ष 2013

दुर्ग संभाग में जिलो की संख्या 5 है। 

  • 1. दुर्ग जिला गठन वर्ष 1906
  • 2. राजनांदगांव जिला गठन वर्ष 1973
  • 3. कबीरधाम जिला गठन वर्ष 1998
  • 4. बालोद सूरजपुर जिला गठन वर्ष 2012
  • 5. बेमेतरा सूरजपुर जिला गठन वर्ष 2012

छत्तीसगढ़ में संभाग एवं जिलों का गठन विस्त्रित जानकारी 


मध्य प्रांत का गठन 

  • छत्तीसगढ़ राज्य पहले मध्य प्रान्त के अंतर्गत आता था। 
  • मध्य प्रांत का गठन सन् 1861 में किया गया था। तब छत्तीसगढ़ में 1861 में रायपुर, बिलासपुर एवं संबलपुर जिले का स्थापना किया गया। 

छत्तीसगढ़ को अलग से  संभाग का दर्जा

  • सन् 1862 में छत्तीसगढ़ को अलग से  संभाग का दर्जा दिया गया। 
  • छत्तीसगढ़ भू-भाग में रायपुर, बिलासपुर एवं संबलपुर को मिलाकर छत्तीसगढ़ को संभाग बनाया गया। जिसका मुख्यालय रायपुर रखा गया। 

मध्य प्रांत एवं बंगाल प्रांत का पुर्नगठन

  • सन् 1905 में मध्य प्रांत एवं बंगाल प्रांत का पुर्नगठन किया गया, जिसमें संबलपुर ओडि़सा राज्य में शामिल कर लिया गया। 

दुर्ग जिला का गठन

  • सन् 1906 में बिलासपुर एवं रायपुर जिलों से अलग कर दुर्ग जिला का गठन किया गया। 

14 रियायतों का विलय

  • 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता के बाद छत्तीसगढ़ के 14 रियायतों का विलय भारत संघ में कर दिया गया। 
  • भारत की आजादी के समय छत्तीसगढ़ में तीन जिले रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग थे। 

3 नये जिलो का गठन

  • त्तीसगढ़ का 14 रियायतों का विलय करने के बाद सन् 1948 में सरगुजा, रायगढ़ एवं बस्तर सहित तीन नये जिलो का गठन किया गया। 

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश का हिस्सा बना

  • मध्यप्रदेश राज्य की स्थापना 1 नवम्बर 1956 को  किया गया  तब छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश का हिस्सा बना। और छत्तीसगढ़ में 3 नये जिलों सरगुजा, रायगढ़, बस्तर का गठन किया गया।
  • सन् 1956 तक मध्य्प्रदेश गठन के समय छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या  6 सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बस्तर था। 

बिलासपुर संभाग का गठन

  • सन् 1956 को बिलासपुर संभाग का गठन किया गया। 
  • बिलासपुर संभाग के अंतर्गत 3 जिलों बिलासपुर, सरगुजा एवं रायगढ़ को रखा गया। 
  • रायपुर संभाग के अंतर्गत 3 जिले रायपुर, दुर्ग एवं बस्तर को रखा गया। 

राजनांदगांव जिले का गठन

  • 26 जनवरी 1973 को दुर्ग जिले से अलग कर राजनांदगांव जिले का गठन किया गया। 
  • तब रायपुर संभाग में जिलों की संख्या 4 रायपुर, दुर्ग, बस्तर, राजनांदगांव हो गई। 

बस्तर संभाग का गठन

  • सन् 1981 में बस्तर संभाग का गठन किया गया। 
  • सन् 1981 में छत्तीसगढ़ में संभागों की संख्या 3 बिलासपुर, रायपुर, बस्तर थी। 
  • एवं जिलों की संख्या 7 सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं रायपुर थे।

9 नये जिलों का गठन

  • सन् 1998 में 9 जिलों का गठन किया गया। 
  • सरगुजा से अलग कर कोरिया जिला का, 
  • बिलासपुर से अलग कर कोरबा एवं जांजगीर-चांपा जिला का, 
  • रायगढ़ से अलग कर जशपुर जिला का,
  • रायपुर से अलग कर धमतरी एवं महासमुंद जिला का,
  • बस्तर से अलग कर कांकेर एवं दंतेवाड़ा जिला का, 
  • राजनांदगांव एवं बिलासपुर से अलग कर कवर्धा जिला का गठन किया गया था। 

छत्तीसगढ़ राज्य का गठन

  • 01 नवम्बर 2000 को मध्य्प्रदेश से अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया। 
  • तब संभागों की संख्या 3 रायपुर, बिलासपुर, बस्तर एवं जिलों की संख्या 16 थी। 

संभागीय प्रशासनिक ईकाई का भंग

  • छत्तीसगढ़ राज्य गठन के कुछ समय बाद संभागीय प्रशासनिक ईकाई को भंग कर दिया गया था।

2 नये जिलों का गठन

  • अप्रैल 2007 में दो नये जिलों बस्तर से नारायणपुर तथा दक्षिण बस्तर से बीजापुर का गठन किया गया। 
  • छत्तीसगढ़ राज्य में 2007 तक जिलों की संख्या 18 थी। 

पुन: संभागों का गठन

  • अप्रैल 2008 को छत्तीसगढ़ में पुन: संभागों का गठन किया गया। 

सरगुजा संभाग का गठन 

  • 01 अप्रैल 2008 को छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग का गठन किया गया। 
  • छत्तीसगढ़ में संभागो की संख्या 4 रायपुर, बिलासपुर, बस्तर एवं सरगुजा था। 

9 नये जिलों का गठन

  • सन् 2012 में छत्तीसगढ़ राज्य में 9 नये जिलों का गठन किया गया। 
  • रायपुर जिले से बलौदाबाजाजार एवं गरियाबंद, 
  • दुर्ग जिले से बालोद एवं बेमेतरा, 
  • बिलासपुर जिले से मुंगेली, 
  • सरगुजा जिले से सूरजपुर एवं बलरामपुर, 
  • दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले से सुकमा, 
  • बस्तर जिले से कोण्डागांव जिलों का गठन किया गया। 
  • छत्तीसगढ़ राज्य में 2012 तक जिलों की संख्या 27 थी 

दुर्ग संभाग का गठन

  • जनवरी 2014 को रायपुर संभाग से अलग कर दुर्ग संभाग का गठन किया गया। 
  • छत्तीसगढ़ राज्य में 2014 तक संभागों की संख्या 5 एवं जिलों की संख्या 27 हो गई। 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का गठन

  • अगस्त 2019 में छत्तीसगढ़ राज्य में 1 नये जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का गठन किया गया।
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का गठन के पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य में जिलों की संख्या 28 एवं संभागो की संख्या 5 हो गई है।

****************************************

➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।


इन्हे भी पढ़े  ➦


➦छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी Freedom fighter of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में परिवहन Transport in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं Chhattisgarh newspapers and magazines
➦छत्तीसगढ़ में खनिज एवं अयस्क संपदा Mineral & Ores in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं उनके प्रकार Chhattisgarh soil and their types
➦छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क Iron Ore In Chhattisgarh
➦ छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन Coal production in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन इतिहास Chhattisgarh Me Ramayan Kalin Itihas

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने