मापने की इकाइयां - Measuring Units - Mapne Ki Ikaiy In Hindi - Measuring Units Gk In Hindi

मापने की इकाइयां - Measuring Units - Mapne Ki Ikaiy In Hindi - Measuring Units Gk In Hindi

मापने की इकाइयां Measuring Units
Mapne Ki Ikaiy In Hindi


मापन Units Mapn

किसी भौतिक राशि का परिमाण संख्याओं में व्यक्त करने को मापन कहा जाता है। मापन मूलतः तुलना करने की एक प्रक्रिया है। इसमें किसी भौतिक राशि की मात्रा की तुलना एक पूर्वनिर्धारित मात्रा से की जाती है। इस पूर्वनिर्धारित मात्रा को उस राशि-विशेष के लिये मात्रक कहा जाता है। उदाहरण के लिये जब हम कहते हैं कि किसी पेड़ की उँचाई 10 मीटर है तो हम उस पेड़ की उचाई की तुलना एक मीटर से कर रहे होते हैं। यहाँ मीटर एक मानक मात्रक है जो भौतिक राशि लम्बाई या दूरी के लिये प्रयुक्त होता है। इसी प्रकार समय का मात्रक सेकण्ड, द्रव्यमान का मात्रक किलोग्राम आदि हैं।


मापन का महत्त्व Importance of Measurement


लॉर्ड केल्विन का निम्नलिखित कथन मापन के महत्त्व को प्रतिपादित करता है :-
जिस चीज के बारे में आप बात कर रहे हैं, यदि आप उसे माप सकते हैं और उसे संख्याओं में व्यक्त कर सकते हैं, तो आप उसके बारे में कुछ जानते हैं ; लेकिन यदि आप उसे संख्याओं में अभिव्यक्त नहीं कर सकते तो आपका ज्ञान तुच्छ और असंतोषजनक है। - (लॉर्ड केल्विन, 1883)
  • जिसे मापा नहीं जा सकता उसे संख्याओं में व्यक्त नहीं किया जा सकता। बिना संख्यात्मक मान के विज्ञान या प्रौद्योगिकी नहीं हो सकती।
  • यदि किसी भौतिक राशि का नियन्त्रण करना है तो उसे मापे बिना सम्भव नहीं है। बिना शुद्धतापूर्वक मापे, किसी राशि का शुद्धतापूर्वक नियन्त्रण भी नहीं हो सकता।
  • विभिन्न प्रक्रमों का उपयोग करके चीजों का उत्पादन किया जाता है। इन प्रक्रियाओं से प्राप्त उत्पादों की गुणवत्ता इस बात पर निर्भर करती है कि उस प्रक्रिया में निहित भौतिक राशियों को कितनी शुद्धता से नियंत्रित किया गया था।
  • प्रकृति के रहस्यों को जानने के लिये भी मापन जरूरी है। मापन करने से ही पता चलता है कि विभिन्न राशियों में क्या सम्बन्ध है। इसी से नये नियम और सिद्धान्त दिये जाते हैं।
  • पदार्थों की उपयोगिता उनके गुणधर्मों पर आधारित है। इसके लिये विभिन्न पदार्थों के गुणधर्म का विस्तार से ज्ञान होना जरूरी है। इसके लिये मापन जरूरी है।
  • मापन का उपयोग इंजीनियरी, भौतिकी एवं अन्य विज्ञानों के अलावा मनोविज्ञान, स्वास्थ्य आदि में भी होने लगा है।

मापने की इकाइयां निम्न लिखित है


लंबाई मापने की इकाइयां Length measuring units

लंबाई की मीटरी मापें

  • 1 माइक्रोमीटर 1000 नैनोमीटर
  • 1 मिलीमीटर 1000 माइक्रोमीटर
  • 1 सेंटीमीटर 10 मिलीमीटर
  • 1 मीटर 100 सेंटीमीटर
  • 1 डेकामीटर 10 मीटर
  • 1 हेक्टोमीटर 10 डेका मीटर
  • 1 किलोमीटर 10 हेक्टोमीटर
  • 1 मेगा मीटर 1000 किलोमीटर
  • 1 नॉटिकल मील 1852 मीटर मात्रा

लंबाई की ब्रिटिश मापें

  • 12 लाइन = 1 इंच
  • 12 इंच = 1 फुट
  • 3 फुट = 1 गज
  • 220 गज = 1 फर्लांग
  • 8 फर्लांग = 1,760 गज = 1 मील
  • 6 फुट = 1 फैदम
  • 5 1/2 गज = 1 पोल
  • 4 पोल = 1 चेन
  • 10 चेन = 1 फर्लांग
  • 3 मील = 1 लीग
  • 1.15 मील = 1 समुद्री या भौगोलिक मील।

भारत की मिट्टियाँ | Soils of India
************************************************

मात्रा मापने की इकाइयां Volume Measuring Units

  • 1 सेंटीलीटर 10 मिलीलीटर
  • 1 डेसी लीटर 10 सेंटीलीटर
  • 1 लीटर 10 डेसीलीटर
  • 1 डेका लीटर 10 डेसीलीटर
  • 1 हेक्टोलीटर 10 डेका लीटर
  • 1 किलो लीटर 10 हेक्टोलीटर क्षेत्र
➦ भारतीय संविधान के स्रोत Sources of Indian Constitution 
************************************************

क्षेत्र मापने की इकाइयां Area Measuring Units


  • 1 वर्ग फुट 144 वर्ग इंच
  • 1 वर्ग यार्ड 9 वर्ग फीट
  • 1 एकड़ 4840 वर्ग गज
  • 1 वर्गमील 640 एकड़
************************************************

क्षेत्रफल मापने की इकाइयां Area Measuring Units


  • 1 वर्ग सेंटीमीटर 100 वर्ग मिलीमीटर
  • 1 वर्ग डेसीमीटर 100 वर्ग सेंटीमीटर
  • 1 वर्ग मीटर 100 वर्ग डेसीमीटर
  • 1 एकड़ 100 वर्ग मीटर
  • 1 हेक्टेयर 2.471 एकड़
  • 1 वर्ग किलोमीटर 1000 हेक्टेयर
************************************************

भार मापने की इकाइयां Load Measuring Units

  • 1 ग्राम 1000 मिलीग्राम
  • 1 डेकाग्राम 10 ग्राम
  • 1 हेक्टोग्राम 10 डेकाग्राम
  • 1 किलोग्राम 10 हेक्टोग्राम
  • 1 क्विंटल 100 किलोग्राम
  • 1 टन 1000 किलोग्राम
************************************************

दूरी मापने की इकाइयां Distance Measuring Units

  • 1 फीट 12 इंच
  • 1 मील 1760 यार्ड
  • 1 फर्लाग 10 चेन
  • 1 यार्ड (गज) 3 फीट
  • 1 मील 8 फर्लाग
  • नॉटिकल/समुद्री दूरी
  • 1 फैदम 6 फीट
  • 1 केबुल लेंथ 100 फैदम
  • 1 नॉटिकल मील 6080 फीट

➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।


इन्हे भी पढ़े  ➦


➦ भारत का उपराष्ट्रपति | Vice President | India Vice President 
➦ भारत के राष्ट्रपति | राष्ट्रपति का चुनाव | राष्ट्रपति की शक्तियाँ | President of India
➦ भारत के नीति निर्देशक तत्व | Policy Principles of India 
➦ मौलिक अधिकार | Fundamental Rights | Indian Constitution
➦ मूल कर्तव्य | मौलिक कर्तव्य | Fundamental Duties | Fundamental Of India
➦भारतीय संविधान का इतिहास | History of Indian Constitution 
➦भारतीय संविधान का  विस्तृत अध्ययन | Indian Constitution | Indian Constitution In Hindi
➦ भारत के संविधान संशोधन Constitution of India amendment

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने