छत्तीसगढ़ में खनिज उत्खनन करने वाली प्रमुख कंपनियां, छत्तीसगढ़ में खनिज उत्खनन करने वाली कंपनियां, छत्तीसगढ़ की खनिज उत्खनन कंपनियां, CG Ki खनिज उत्खनन कंपनियां In Hindi, CG खनिज GK in Hindi

छत्तीसगढ़ में खनिज उत्खनन करने वाली प्रमुख कंपनियां, छत्तीसगढ़ में खनिज उत्खनन करने वाली कंपनियां, छत्तीसगढ़ की खनिज उत्खनन कंपनियां, CG Ki खनिज उत्खनन कंपनियां In Hindi, CG खनिज GK in Hindi

छत्तीसगढ़ की खनिज उत्खनन कंपनियां



छत्तीसगढ़ में खनिज उत्खनन करने वाली तीन प्रमुख कंपनियां है 

  1. NMDC -नेशनल मिनरल डेव्लोप्मेंट कारपोरेशन
  2. SECL-साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड
  3. CMDC-छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्लोपमेन्ट कारपोरेशन

1. NMDC

  • NMDC -NATIONAL MINEREL DEVELOPMENT CORPORATION राष्ट्रीय खनिज विकास निगम
  • राष्ट्रीय खनिज विकास निगम का स्थापना वर्ष  1968 में हुआ था। 
  • NMDC का मुख्यालय हैदराबाद में है और इसका उपमुख्यालय दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में है। 
  • बैलाडीला का लौह अयस्क अधिकांशत: विशाखापत्तनम बंदरगाह से जल मार्ग द्वारा जापान को निर्यात किया जाता है। 
  • NMDC लौह अयस्क उत्खनन का कार्य करती है। 

NMDC के द्वारा छत्तीसगढ़ में तीन शाखा खोली गई है। 

  1. प्रथम माइंस 1968 में किरंदुल में किया गया। 
  2. द्वितीय माइंस 1980 में बचेली में किया गया। 
  3. तृतीय माइंस 1988 में बैलाडीला (दंतेवाड़ा) में किया गया। 

2. SECL

  • SECL SOUTH EASTERN COAL FIELD LIMITED दक्षिण पूर्वी कोयल क्षेत्र लिमिटेड। 
  • SECL की स्थापना स्थापना वर्ष - 1987 की गई थी। 
  • SECL छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले में स्थापित है। 
  • हाल ही में इसका उपमुख्यालय स्थापित किया गया है जो कि सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में है। 
  • SECL संस्था केवल कोयला उत्खनन का कार्य करती है। 
  • SECL केन्द्रीय स्तर की कंपनी है और यह CIL - COAL INDIA LIMITED की अधीन कार्य करती है। 

3. CMDC

CMDC - CHHATTISGARH MINEREL DEVLOPMENT CORPORATION छत्तीसगढ़ खनिज संरक्षण निगम

CMDC की स्थापना वर्ष - जून 2001 में किया गया था। 
मुख्यालय - रायपुर
इसमें 5 प्रकार की परियोजनाएं शामिल है -
  • 1.कोयला परियोजना
  • 2.लौह अयस्क परियोजना
  • 3.टीन परियोजना
  • 4.कोरंडम परियोजना.
  • 5.बाकसाइट परियोजना


➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।


इन्हे भी पढ़े  ➦


➦छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी Freedom fighter of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में परिवहन Transport in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं Chhattisgarh newspapers and magazines
➦छत्तीसगढ़ में खनिज एवं अयस्क संपदा Mineral & Ores in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं उनके प्रकार Chhattisgarh soil and their types
➦छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क Iron Ore In Chhattisgarh
➦ छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन Coal production in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन इतिहास Chhattisgarh Me Ramayan Kalin Itihas

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने