जंगल सफारी रायपुर छत्तीसगढ़, Jungle Safari Raipur

जंगल सफारी रायपुर छत्तीसगढ़, Jungle Safari Raipur

जंगल सफारी रायपुर छत्तीसगढ़


जंगल सफारी रायपुर छत्तीसगढ़

  • जंगल सफारी छत्तीसगढ़ के नया रायपुर सेक्टर 39 में स्थित है। 
  • जंगल सफारी का निर्माण 2012 में शुरू हुआ था।
  • जंगल सफारी का निर्माण 320 हेक्टेयर में किया गया है।
  • इसे भारत ही नहीं, बल्‍कि एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी कहा जा रहा है। 
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से 35 किमी की दुरी पर और रायपुर एयरपोर्ट स्वामी विवेकनन्द से 15 किमी की दुरी पर स्थित है। 
  • इसका उद्घाटनतत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 नवम्बर 2016 को किया गया। 
  • इसमें 130 एकड़ में खंडवा जलाशय फैला हुआ है, जो सफारी की खूबसूरती में चार चांद लगाता है।
  • यह 202 एकड़ में फैली हुई है। जिसको 4 कैटेगरी में बाटा गया है

सफारी क्षेत्र में अब तक चार सफारी बनाए गए हैं

  • टाइगर सफारी – क्षेत्र 20 हेक्टेयर
  • भालू सफारी – क्षेत्र 20 हेक्टेयर
  • शाकाहारी वन्यप्राणी सफ़ारी – क्षेत्र 30 हेक्टेयर
  • क्रोकोडाइल एक्जिबिट सफारी 9500 वर्गमीटर

टाइगर सफारी

  • टाइगर सफारी 50 एकड़ में फैली हुई है,इस सफारी में 2 नर और 2 मादा टाइगर हैं।टाइगर विश्व में पाए जाने वाले कुल 6 बाघ की किस्मों में से एक है। सफारी के चारों तरफ 5.5 मीटर ऊंची चैनलिंक फेंसिंग बनाई गई है। लगभग 2.3 किमी लम्बी सड़क है, जिसमे आप खुले में विचरण करते हुए टाइगर को देखने का लुफ्त सकते है।

भालू सफारी

  • बीयर सफारी 50 एकड़ में फैली हुई है,आप अगर बियर लवर्स है,यंहाआप बियर देखने का लुत्‍फ उठा सकते है। यहां पर 2 नर और 2 मादा भालू हैं। यंहा आपको बियर को देखने को एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा। सफारी के चारों तरफ से 5.50 मी ऊंची चैनलिंक फेंसिंग बनाई गई है।

शाकाहारी वन्यप्राणी सफ़ारी

  • हर्बीवोर सफारी 75 एकड़ में फैली हुई है,हिरन को करीब से देखने को अलग ही अनुभव है,यंहा साम्बर प्रजाति के हिरन आपको देखने को मिलेगा। यंहा खुले में दौड़ते हुई हिरन मन को मोहित कर देती है।

क्रोकोडाइल एक्जिबिट सफारी

  • क्रोकोडाइल एक्जिबिट सफारी 9500 वर्गमीटर में फैली हुई है,मार्श क्रोकोडलाइल प्रजाति प्रदेश में मिलती है,खाने पीने की व्यवस्था के लिए अलग से जगह बनायीं गयी है, छोटे-बड़े रेत के बेड धूप सेंकने के लिए बनायीं गयी हैं।

सफारी का पूरा क्षेत्र 5 मीटर की ऊंचाई के चेन लिंक बाड़ द्वारा कवर किया गया है।जो 1.5 मीटर और 60 डिग्री पर शीर्ष पर झुके हुए है । क्षेत्र में पर्याप्त वनस्पति, आश्रय और जल निकाय हैं। सफारी और सेवा सड़क के साथ ग्रीन बेल्ट बनाया गया है और 55000 पौधों को सफ़ारी के अंदर रहवास में सुधार के लिए लगाया गया है।


Note -

  • काउंटर से टिकट लेने का समय सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक है।
  • जंगल सफारी में अपने कैमरे से मोबाइल से फोटो लेना चाहें तो उसके पैसे भी लगेंगे।
  • जंगल सफारी में छह साल तक के बच्चों को टिकट नहीं लगेगा, लेकिन 6 से 12 साल के बच्चों के लिए नान एसी बस का टिकट 50 और एसी बस का 100 रुपए तय किया गया है।
  • जंगल सफारी में लोगों को एसी और नान एसी बसों से घुमाया जाएगा। एसी बस में जाने वाले का टिकट 300 रुपए और नान एसी बस के लिए 200 रुपए रखा गया है।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग यहाँ से करे 
Online Ticket Book from
-www.jungelsafari.cg.nic.in



➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।



0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने