सार्क SAARC
सार्क South Asian Association for Regional Cooperation
- सार्क दक्षिण एशिया के आठ देशों का संगठन है जिसका पूरा नाम है दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन.
- 'सार्क' संगठन का अंग्रेज़ी नाम - साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन - का छोटा रूप है.
- सार्क संगठन का उद्देश्य दक्षिण एशिया में आपसी सहयोग से शांति और प्रगति हासिल करना है.
सार्क का गठन
- दक्षिण एशिया में आपसी सहयोग के लिए संगठन बनाने की बात सबसे पहले मई 1980 में उठी.
- अप्रैल 1981 में विचार-विमर्श के बाद पहली बार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सातों देशों के विदेश सचिवों की बैठक हुई.
- अगस्त 1983 में दिल्ली में पहली बार सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई.
- सातों देशों के राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष पहली बार बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जुटे.
- 7-8 दिसंबर 1985 को हुए शिखर सम्मेलन में एक चार्टर को स्वीकार किया गया और इसी के साथ सार्क का जन्म हुआ.
सार्क का मुख्यालय
- सार्क का मुख्यालय 16 जनवरी 1987 को काठमांडू को बनाया गया। तथा इसका उद्घाटन नेपाल के स्वर्गीय राजा वीरेन्द्र वीर बिक्रम शाह ने किया था.
सार्क संगठन का उद्देश्य
- आठ दिसंबर 1985 को बने इस संगठन का उद्देश्य दक्षिण एशिया में आपसी सहयोग से शांति और प्रगति हासिल करना है.
- सार्क की स्थापना एक सोची-समझी प्रक्रिया के तहत हुई और जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग की अचंवाद्धता मूर्तरूप , मैत्री , विशवास और आपसी सुझबुझ के साथ साझा समस्याओं को हल करने की दिशा में मिलकर कार्य करना था, किन्तु व्यापक परिप्रेक्ष्य में आर्थिक विकास की व्यूह-रचना के अलावा इसे एक तरफ का प्रतिरक्षात्मक व् राजनितिक आन्दोलन भी कहा जाता है, जो लोकतंत्र एवं मानवाधिकारों की रक्षा के रूप में राजनितिक व्यवस्थाओं को नया मोड़ देने में सक्षम साबित हो सकता हैं.
- सार्क का झुकाव आर्थिक सहयोग , पर्यावरण, गरीबी उन्मूलन आधी प्रमुख क्षेत्रो में ठोस विकासोन्मुख विचार-विमर्श की और है.
सार्क के सदस्य देश
स्थापना के समय 1885 को सार्क के संस्थापक सदस्य देश सात थे -- भारत,
- पाकिस्तान,
- बांग्लादेश,
- श्रीलंका,
- नेपाल,
- भूटान
- मालदीव
- सार्क के 14वें शिखर सम्मलेन 3 अप्रैल, 2007 में अफगानिस्तान को आठवें सदस्य के रूप में शामिल किया गया.
- भारत
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
- श्रीलंका
- नेपाल
- भूटान
- मालदीव
- अफगानिस्तान
- सार्क देशों का प्रथम बैठक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 7-8 दिसंबर 1985 को हुवा
- सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष हर साल अलग-अलग देशों में बैठक करते हैं.
- सार्क के विदेश मंत्रियों के परिषद की हर साल दो बार बैठक होनी तय हुई है और आवश्यक होने पर अलग से भी परिषद की बैठक हो सकती है.
- सार्क के विदेश सचिवों की भी एक अलग समिति है जिसका नाम स्थायी समिति रखा गया है.
- इनके अलावा संगठन की सात और तकनीकी समितियाँ भी हैं जिनकी बैठकें होती रहती हैं.
सार्क से संबंधित परीक्षोपयोगी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी जो आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
1. वर्तमान में सार्क संगठन में कितने सदस्य हैं?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 10
उत्तर: c
व्याख्या: सार्क की स्थापना के समय सार्क के 7 सदस्य थे लेकिन अफगानिस्तान 3 अप्रैल, 2007 को इसमें शामिल हो गया. अब इसमें 8 सदस्य हैं जिनके नाम हैं; अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका.
************************
2. सार्क कब स्थापित किया गया था?
(a) 1967
(b) 1995
(c) 1953
(d) 1985
उत्तर: d
व्याख्या: सार्क की स्थापना 8 दिसंबर 1985 को ढाका में हुई थी. यह संगठन आर्थिक और क्षेत्रीय एकीकरण के विकास को बढ़ावा देता है.
************************
3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सार्क के बारे में सही नहीं है?
(a) पहला सार्क शिखर सम्मेलन ढाका, बांग्लादेश में आयोजित किया गया था
(b) अब तक 18 सार्क शिखर सम्मेलन आयोजित किए गए हैं
(c) 2015 तक, सार्क में विश्व के 3% क्षेत्रफल, विश्व की आबादी का 21% और वैश्विक अर्थव्यवस्था का 3.8% (यूएस $2.9 ट्रिलियन) शामिल है.
(d) 20वां सार्क शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा
उत्तर: d
व्याख्या: 20वें सार्क शिखर सम्मेलन की तारीख अभी तक तय नहीं है. पाकिस्तान में होने वाला 19वां सार्क शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया था.
************************
4. निम्नलिखित में से कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?
(a) म्यांमार
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) मालदीव
उत्तर: a
व्याख्या: म्यांमार सार्क का सदस्य नहीं है. सार्क के सभी सदस्य हैं; अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका.
************************
5. निम्नलिखित में से कौन सा सार्क सदस्य सबसे ज्यादा आबादी वाला है?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) अफगानिस्तान
उत्तर: b
व्याख्या: सार्क राष्ट्रों में भारत सबसे अधिक आबादी वाला देश है, लेकिन सवाल में दिए गए विकल्पों के मुताबिक पाकिस्तान सबसे अधिक आबादी वाला देश है जिसकी 2018 में 200,813,818 आबादी है.
************************
6. निम्नलिखित समूह में से कौन सा सार्क सदस्य "मानव विकास सूचकांक" में सर्वश्रेष्ठ रैंक धारक है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) भूटान
उत्तर: c
व्याख्या: सार्क के सभी सदस्यों की "मानव विकास सूचकांक" रैंक 100 से ऊपर है लेकिन श्रीलंका सार्क का एकमात्र सदस्य है, जिसमें HDI रैंक 100 से नीचे है. श्रीलंका की HDI रैंक 2018 में 76 है.
************************
7. सार्क वर्ष 2016-17 की थीम क्या थी?
(a) लड़कियों के लिए वर्ष
(b) पर्यावरण के लिए वर्ष
(c) सुशासन का वर्ष
(d) सांस्कृतिक विरासत का वर्ष
उत्तर: d
व्याख्या: सार्क वर्ष 2016-17 की थीम "सांस्कृतिक विरासत का वर्ष" थी. लड़कियों के लिए वर्ष 1990 का विषय था, पर्यावरण के लिए वर्ष- 1992 और सुशासन का वर्ष 2008 का विषय था.
************************
8. सार्क के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
(a) शील कांत शर्मा
(b) अमजद हुसैन
(c) अहमद सलीम
(d) अर्जुन बहादुर थापा
उत्तर: b
व्याख्या: पाकिस्तान के अमजद हुसैन सार्क के वर्तमान महासचिव हैं. वह 1 मार्च 2017 से इस पद पर हैं. श्रीकांत किशोर भार्गव (1989) और शील कांत शर्मा (2008) अकेले दो भारतीय हैं जो सार्क के महासचिव बने.
************************
9. सार्क का मुख्यालय कहां है?
(a) मनीला
(b) काठमांडू
(c) नई दिल्ली
(d) जकार्ता
Ans. b
व्याख्या: सार्क की स्थापना 8 दिसंबर 1985 को ढाका में हुई थी. इसका सचिवालय काठमांडू (नेपाल) में स्थित है. सार्क सचिवालय की स्थापना 16 जनवरी 1987 को काठमांडू में हुई थी और इसका उद्घाटन नेपाल के स्वर्गीय राजा वीरेन्द्र वीर बिक्रम शाह ने किया था.
➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।
इन्हे भी पढ़े ➦
➦Top 100 हिंदी Gk Question Answer PDF File download
➦भारतीय चुनाव आयोग, भारत निर्वाचन आयोग Pdf File Download
➦विटामिन Vitamin विटामिन सामान्य ज्ञान Vitamin General Knowledge
➦मानव रक्त समूह और कार्य Human Blood Groups and Functions
➦मानव रक्त समूह और कार्य Human Blood Groups and Functions
➦मानव श्वसन तंत्र Human Respiratory System
➦पृथ्वी से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य Important facts related to Earth
➦ भारत का उपराष्ट्रपति | Vice President | India Vice President ➦पृथ्वी से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य Important facts related to Earth
➦ भारत के राष्ट्रपति | राष्ट्रपति का चुनाव | राष्ट्रपति की शक्तियाँ | President of India
➦ भारत के नीति निर्देशक तत्व | Policy Principles of India
➦ मौलिक अधिकार | Fundamental Rights | Indian Constitution
एक टिप्पणी भेजें