All General Knowledge Test No 10 Whit PDF File All Subject General Knowledge Test In Hindi PDF File

Ticker

6/recent/ticker-posts

All General Knowledge Test No 10 Whit PDF File All Subject General Knowledge Test In Hindi PDF File

All General Knowledge Test No 10

All General Knowledge Test No 10 Whit PDF File All Subject General Knowledge Test In Hindi PDF File


PDF File डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Click Hear For Download PDF File

All General Knowledge Test No 10


शरत चंद्र बोस का जन्म कहाँ हुआ था?

कटक

कोलकाता

भुवनेशर

रांची

13वीं ब्रिक्स शिखर बैठक की अध्यक्षता वर्चुअल माध्यम से किसने की?

नरेन्द्र मोदी

जैर बोलसानारो

व्लादिमीर पुतिन

शी जिनपिंग

नई दिल्ली के प्रेस क्लब में बंगबंधु मीडिया सेंटर का उद्घाटन किसने किया?

अनुराग ठाकुर

हसन महमूद

शेख हसीना

नरेन्द्र मोदी

भारत ने किसके साथ मिलकर SIMBEX-2021 वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास आयोजित किया?

श्रीलंका

मलेशिया

सिंगापुर

बांग्लादेश

विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया गया?

05 सितम्बर

06 सितम्बर

07 सितम्बर

08 सितम्बर

वैश्विक योग्यता निर्धारण में शीर्ष स्थान किसको मिला?

व्लादिमीर पुतिन

जो बाइडन

शी जिनपिंग

नरेन्द्र मोदी

Stamp Exhibition 'Philanippon 2021' कहाँ आयोजित की गई?

चीन

म्यांमार

जापान

दक्षिण कोरिया

When was the South Asian Association for Regional Cooperation (SAARC) established?

1984

1985

1987

1989

In which year was the first Regional Rural Bank established?

1977

1976

1974

1975

Which one of the following is not a cash crop?

Tobacco

Cotton

Soybean

Rubber

रूपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है

रूपये के नोटों के बदले सोना प्राप्त कर सकना

रूपये के मूल्य को बाजार की शक्तियों द्वारा निर्धारित होने देना

रूपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्राओं को रूपये में मुक्त रूप में परिवर्तित करके देने की अनुमति

मुद्राओं के लिए भारत में अंतर्राष्ट्रीय बाजार का विकास करना मुद्रास्फीति के कारण

वस्तुओं का मूल्य बढ़ता है

मुद्रा का मूल्य गिरता है

विनिमय दर में सुधार होता है

(d) a, b

यदि एक दी हुई समय अवधि में कीमतें तथा मौद्रिक आय दोनों दुगुनी हो जाये तो वास्तविक आय

दुगुनी हो जाएगी

आधी रह जाएगी

अपरिवर्तित रहेगी

कीमते वास्तविक आय को प्रभावित नहीं करती है

फिलिप्स वक्र किनके मध्य सम्बन्ध को व्यक्त करता है?

मुद्रास्फीति एवं बेरोजगारी

मुद्रास्फीति एवं चक्री बेरोजगारी

मुद्रास्फीति एवं अदृश्य बेरोजगारी

कोई नहीं

Who among the following is responsible for preparing the Annual Economic Review?

Planning ministry

Finance Ministry

Reserve Bank of India

Central Statistical Organization

छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड का मुख्यालय किस स्थान पर स्थित है?

दुर्ग

बिलासपुर

राजनांदगांव

रायपुर

छत्तीसगढ़ संग्राम मंच का गठन किसके द्वारा किया गया?

खूबचंद बघेल

पवन दीवान

शंकर गुहा नियोगी

सभी

जनजातियों में ' घरजिया विवाह ' का आशय क्या है?

विनिमय विवाह

ममेरे फुफेरे भाई बहन का विवाह

हठ विवाह

सेवा विवाह

किशोर कुमार साहू स्मृति राजकीय सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

खेल

पत्रकारिता

फिल्म

साहित्य

किस पत्रिका का एक अन्य नाम ' देशबंधु ' भी था?

हरिभूमि

नई दुनिया

नवभारत

महाकौशल

पौष माह के एकादशी के दिन कौन सा मेला का आयोजन होता है?

गंगा दशहरा

डभरा मेला

बड़े भजन का रामनवमी मेला

गिरोधपुरी का सतनाम मेला

सिद्धखोल झरना ' किस जिले में स्थित है?

गरियाबंद

बलौदा बाजार

कवर्धा

बस्तर

कौन सी नदी ओंग नदी के माध्यम से अपना जल महानदी में विसर्जित करती है?

जोंक

बालमदेही

सुरंगी

सूखा

हबीब तनवीर द्वारा किस वर्ष ' नया थियेटर ' का गठन किया गया?

1959

1974

1954

1948

छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह में निम्न में से कौन सा रंग उपस्थित नहीं है?

लाल

हरा

नीला

गुलाबी

सामान्यतः केशकाल घाटी में कितने मोड़ देखे जाते हैं?

10

11

12

13

छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किस पंचवर्षीय योजना के दौरान हुआ था?

आठवीं

नौवमी

दसवीं

ग्यारहवीं

अनसर काल ' किस पर्व से सम्बंधित है?

मातर पर्व

गोंचा पर्व

हरेली पर्व

पोला पर्व

PDF File डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Click Hear For Download PDF File

यदि जिला पंचायत अध्यक्ष निलंबित हो जाये तो क्या होगा?

जिला पंचायत का उपाध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगा

जिला पंचायत का उपाध्यक्ष अध्यक्ष बन जायेगा

अध्यक्ष का पद रिक्त होगा

सदस्यगण स्थानापन्न अध्यक्ष के निर्वाचन करेंगे

किसान समृद्धि योजना किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया?

2001

2002

2003

2004

Rs. 30,000 दो वर्ष में कितना हो जायेगा यदि चक्रवृद्धि व्याज की दर प्रथम वर्ष 10% द्वितीय वर्ष 12% हो?

Rs. 36,396

Rs. 36,960

Rs. 39,990

Rs. 36,952

Rs. 8,000 का 3 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर रूपये 61 है, तो ब्याज की दर कितनी होगी?

5%

6%

4%

8%

यदि p तथा q अंक निरूपित करे तो कथन 5p9 + 327 + 2q8 = 1114 में q का संभव अधिकतम मान क्या होगा?

9

8

7

6

यदि GOOGLE को कूट भाषा 988973 में लिखा जाए और MONSOON को4825882 लिखा जाये, तो SLOGES को कैसे लिखा जायेगा?

578935

548935

578435

578445

यदि किसी सांकेतिक भाषा में EMPTY को NFOZU लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में KITES को कैसे लिखा जायेगा?

JLSTF

JLUTF

FTSLJ

HJURD

राजू की 5 वर्ष पूर्व आयु तथा 9 वर्ष बाद आयु का गुणनफल 15 है। राजू की वर्तमान आयु कितनी होगी?

5

6

10

15

एक टंकी 2/5 भाग में 16 लीटर पानी और दाल दें, तो टंकी का 6/7 भाग भर जाता है। टंकी की धारिता ज्ञात कीजिये?

30 लीटर

35 लीटर

40 लीटर

45 लीटर

लोहे की तीन गहनों की भुजाएं क्रमशः 30 सेंटीमीटर, 40 सेंटीमीटर तथा 50 सेंटीमीटर इन्हें पिघलाकर एक गहन बनाया गया इस गहन की भुजा कितनी है?

50 सेंटीमीटर

60 सेंटीमीटर

40 सेंटीमीटर

55 सेंटीमीटर

2, 5, 12, 27, 58, ?

121

115

88

116

मैं 5 किलोमीटर पूरब दिशा की ओर चलने के पश्चात् बायीं ओर मुड़कर 3 किलोमीटर चलता हूँ फिर बायीं ओर 3 किलोमीटर चलने के पश्चात् अंत में फिर से बांयी ओर मुड़कर 3 किलोमीटर चलता हूँ मैं अपने शुरू के स्थान से कितनी दूरी पर खड़ा हूँ?

8 किलोमीटर

11 किलोमीटर

9 किलोमीटर

2 किलोमीटर

18 प्रेक्षेणो का औसत 124 निकला गया बाद में पता चला कि 2 प्रेक्षेणो को 46 तथा 82 लिया गया जबकि उनका सही मान 64 तथा 28 है तदनुसार 18 प्रेक्षेणो का सही औसत है?

123

137

121

122

एक घन की प्रत्येक भुजा दोगुनी कर देने से इसके सम्पूर्ण पृष्ठ में कितनी वृद्धि होगी?

300%

100%

325%

50%

एक पांच अंकों वाली संख्या में सौवें स्थान का अंक दस हजारवें स्थान के अंक का तीन चौथाई है और दसवें स्थान का अंक सौवें स्थान के अंक का दो तिहाई है। दसवें स्थान का अंक सबसे छोटा अभाज्या संख्या का वर्ग है और हजारवें स्थान का अंक एक अंक वाली सबसे बड़ी अभाज्या संख्या है। यदि इकाई स्थान का अंक सबसे बड़ी एक अंक वाली विषम संख्या है, तो संख्या है?

42937

87649

49327

83419

एक समूह जब एक परियोजना पर कार्य कर रहा हो तो दाल के मुखिया को अन्य व्यक्तियों से सम्प्रेषण करना होता है। सहकर्मियों से परियोजना के उद्देश्य को सम्प्रेश्ट करते समय सहकर्मियों को निम्नलिखित में से किस तरह से मुखिया को सुनना चाहिए।

निष्क्रिय करना

पाश्र्व सुनना

प्रशंसक सुनना

सक्रिय सुनना

बमन, अमन से आयु में 2 गुना बड़ा है लेकिन फ्रूटी से दोगुना छोटा है। करण की आयु अमन से आधी है लेकिन डॉली से दोगुनी है। दूसरा सबसे बड़ा कौन है।

बमन

फ्रूटी

डॉली

करण

रूपये 3740 को तीन भागों से इस प्रकार विभक्त किया गया, पहले भाग का आधा, दूसरे भाग का एक-तिहाई तथा तीसरे भाग का छठा भाग परस्पर बराबर है। तीसरा भाग कितना होगा?

2040

1020

1560

1950

अमन तथा बमन किसी कार्य को पूरा करने में क्रमश: 20 दिन तथा 24 दिन का समय लेते हैं। उन्होंने मिलकर कार्य करना आरम्भ किया तथा कुछ दिन बाद अमन कार्य छोड़ देता है तथा शेष कार्य को बमन 13 दिन में पूरा कर देता है, अमन कितने दिन बाद काम छोड़कर चला गया था?

7

8

5

9

दीप्ति ने कहा, "गीता मेरे दादाजी के एकमात्र पुत्र की पुत्री है। " उसका गीता से क्या सम्बन्ध है?

गीता की पुत्री

गीता की बहन

गीता की चाची

गीता की चचेरी बहन

यदि 6 आदमी और 8 स्त्रियां किसी कार्य को 10 दिन में पूरा करते हैं तथा 26 आदमी और 48 स्त्रियों से कार्य को 2 दिन में पूरा करते हैं, तो 15 आदमी और 20 स्त्रियां उसी कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?

5 दिन

6 दिन

8 दिन

4 दिन

रतले पनबिजली परियोजना कहाँ पर विकसित की जा रही है?

लद्दाख

जम्मू - कश्मीर

उड़ीशा

सिक्किम

भारत के पहले रिजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?

वाराणसी - अलीगढ़

गाजियाबाद - लखनऊ

दिल्ली - मेरठ

फ़ैजाबाद - तिलकनागर

PMJAY (आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) SEHAT योजना कहाँ शुरू की गई?

तमिलनाडु

हिमाचल प्रदेश

लद्दाख

जम्मू - कश्मीर

PDF File डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Click Hear For Download PDF File

भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट किस बाँध पर बनाया जायेगा?

पंचपरमेश्वर बाँध

चमेरा बाँध

ओंकारेश्वर बाँध

माताटीला बाँध

राष्ट्रीय दुर्लभ रोग नीति 2021 किस मंत्रालय ने लांच की?

स्पेस मंत्रालय

गृह मंत्रालय

वित्त मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय

AIM - PRIME प्रोग्राम किसने लांच किया?

रक्षा मंत्रालय

नीति आयोग

इसरो

डीआरडीओ

किस राज्य ने मनरेगा के तहत वर्ष 2020-21 में सबसे ज्यादा रोजगार सर्जित किये हैं?

मध्य प्रदेश

उत्तर प्रदेश

मणिपुर

राजस्थान

केंद्र सरकार की योजना ई - संजीवनी में किस राज्य में सबसे ज्यादा परामर्श है?

तमिलनाडु

केरल

कर्नाटक

आंध्र प्रदेश

ग्राम उजाला योजना बिजली मंत्री आर. के . सिंह ने किस राज्य से लांच की?

बिहार

हरियाणा

उत्तर प्रदेश

मध्य प्रदेश

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कार्यकाल हाल ही में कितनी अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है?

6 माह

1 वर्ष

2 वर्ष

3 वर्ष

भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित ट्रेन हाल ही में किस राज्य में चलेगी?

गुजरात

महाराष्ट्र

हरियाणा

झारखण्ड

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हाल ही में चमन लाल पर स्मारक डाक टिकट जारी किया गया है, वह कौन थे?

सामाजिक कार्यकर्ता

पत्रकार

खिलाड़ी

कवि

केबिनेट सचिव राजीव गौबा का कार्यकाल हाल ही में कितनी अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है ?

1 वर्ष

6 माह

2 वर्ष

4 वर्ष

किस राज्य सरकार द्वारा काकोरी काण्ड का नाम बदलकर काकोरी ट्रेन एक्शन कर दिया गया है?

महाराष्ट्र

उत्तर प्रदेश

उत्तराखंड

गुजरात

इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2021 की मेजबानी हाल ही में कौन सा देश करेगा?

चीन

जापान

अमेरिका

भारत

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने हाल ही में किस तिथि को " भाला फेंक दिवस " के रूप में मनाने की घोषणा की है?

4 अगस्त

5 अगस्त

6 अगस्त

7 अगस्त

PM-DAKSH पोर्टल तथा मोबाइल एप हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया है?

अमित शाह

राजनाथ सिंह

नरेंद्र मोदी

डॉ. विरेंद्र सिंह

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की अध्यक्षता करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन से नंबर के बने है?

पहले

दूसरे

तीसरे

पांचवे

किस देश को कोरोना वेक्सीन खरीदने के लिए अदब ने हाल ही में 300 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?

बांग्लादेश

पाकिस्तान

नेपाल

इटली

महिला शिकायत निवारण समिति का गठन हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा किया गया है?

उत्तर प्रदेश

राजस्थान

महाराष्ट्र

ओडिशा

भारत केसरी कुश्ती दंगल 2021 हाल ही में लाभांशु शर्मा ने जीता है, वह किस राज्य के हैं?

उत्तराखंड

महाराष्ट्र

उत्तर प्रदेश

बिहार

किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में वंदना कटारिया को राज्य का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया गया है?

गुजरात

दिल्ली

महाराष्ट्र

उत्तराखंड

भारत और किस देश की नौसेना ने द्विपक्षीय अभ्यास जायेद तलवार 2021 हाल ही में किया है?

रूस

संयुक्त अरब अमीरात

जापान

फ़्रांस

मोहम्मद मोख़बर हाल ही में किस देश के पहले उपराष्ट्रपति बने हैं?

इटली

ईरान

ईराक़

सीरिया

अंतर्राष्ट्रीय सेना खेल 2021 का आयोजन हाल ही में किस देश में किया जायेगा?

रूस

फ़्रांस

अमेरिका

चीन

किस देश द्वारा हाल ही में उन्नत भू इमेजिंग उपग्रह जीसैट-1 लांच करने की घोषणा की है?

भारत

चीन

रूस

इटली

किस राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी. केशव राव का हाल ही में देहांत हो गया है?

ओडिशा

महाराष्ट्र

तेलंगाना

राजस्थान

PDF File डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Click Hear For Download PDF File

एक टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या अधिक प्रभावशाली कंप्यूटर है:

डेस्कटॉप

नेटवर्क क्लाइंट

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर

नेटवर्क सर्वर

निम्नलिखित में से कौन पोर्टेबल कंप्यूटर नहीं है?

डेस्कटॉप

लैपटॉप

नोटबुक

पर्सनल डिजिटल असिसमेंट

एक एक्सल वर्कबुक .................. का एक कलेक्शन है ?

चार्ट्स

वर्कशीट्स

डाक्यूमेंट्स

1 और 2 दोनों

किसी चेक के बॉटम स्ट्रिप्स को पढ़ने के लिए बैंकों द्वारा निम्न में से किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?

अडोब रीडर

स्कैनर

एम.आई.सी.आर.

कम्पाइलर

निम्नलिखित में से कौन सा एक पिक्टोग्राफ है जो नेविगेशन में सहायता देने के लिए कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले होता है ?

हाइपरलिंक

शॉर्टकट

आइकॉन

पॉइंटर

निम्नलिखित में से कौन आउटपुट डिवाइस नहीं है?

हेडफोन

प्लॉटर

मॉनिटर

माउस

क्लोरोफिल में पाया जाने वाला धातु है?

जस्ता

लोहा

मैग्नीशियम

बोरॉन

त्रिवलनी कपाट (tricuspid valve) पाया जाता है -

दाएं आलिंद एवं बाएं आलिंद के बीच

दाएं आलिंद एवं दाएं निलय के बीच

बाएं आलिंद एवं बाएं निलय के बीच

दाएं निलय एवं बाएं निलय के बीच

मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर का संतुलन बनाये रखता है एवं ऐच्छिक पेशियों के संकुचन पर नियंत्रण रखता है?

सेरेब्रम

सेरेबलम

हाइपोथैलेमस

मेरुरज्जु

पाइरीडॉक्सिन निम्न में से किस विटामिन का रासायनिक नाम है?

विटामिन B3

विटामिन B5

विटामिन B6

विटामिन B7

सैन जोस निम्न में से किस देश की राजधानी है?

कोस्टारिका

प्यूर्टो - रिको

होंडुरास

जमैका

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान कहाँ है?

लखनऊ

देहरादून

नागपुर

वाराणसी

विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

जेनेवा

मैड्रिड

लंदन

नैरोबी

निम्नलिखित में से कौन अवध का अंतिम नवाब था?

सआदत खां

वाजिद अली शाह

शुजाउद्दौला

मंसूर खां

पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित किया गया था?

कराची अधिवेशन

लखनऊ अधिवेशन

लाहौर अधिवेशन

सूरत अधिवेशन

बंगाल विभाजन की घोषणा के बाद किसके नेतृत्व में मुसलमानों का एक शिष्टमंडल वायसराय लॉर्ड मिंटो से मिला था?

मोहम्मद अली जिन्ना

लियाकत खां

आगा खां

सलीमुल्लाह खान

हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किस वर्ष किया गया था?

1922

1924

1926

1928

निम्नलिखित में से किस योजना को " डिकी बर्ड प्लान " के नाम से भी जाना जाता है?

माउंटबेटन योजना

वैवेल योजना

कैबिनेट मिशन योजना

इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से कौन सा भारत में सबसे बड़ा हड़प्पाकालीन स्थल है?

रंगपुर

राखीगढ़ी

चन्हूदड़ो

धौलावीरा

किस धर्म का यह मत है कि " मोक्ष इस जीवन में भी संभव है, इसे प्राप्त करने के लिए मृत्यु आवश्यक नहीं है। "

जैन धर्म

(b) बौद्ध धर्म

(c) शैव धर्म

(d) a और b दोनों

प्रकाश के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर निम्न में से क्या नहीं बदलता है?

तरंगदैधर्य

(b) आवृत्ति

(c) वेग

(d) a और b दोनों

यम के हाथी का क्या नाम है?

ऐरावत

महापद्म

विरुपाक्ष

अश्वत्थामा

वरुण के हाथी का क्या नाम है ?

ऐरावत

महापद्म

सौमनस

हिमपांड्र

उस समुद्र का क्या नाम था जिसका जल रक्त वर्णी था?

क्षीरोद सागर

भवसागर

लोहित सागर

प्रशांत महासागर

All General Knowledge Test No 10 Whit PDF File All Subject General Knowledge Test In Hindi PDF File

PDF File डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Click Hear For Download PDF File


➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।

इन्हें भी पढ़े  ➥

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ