छत्तीसगढ़ के जनजातियों का कार्य | Work of tribes of Chhattisgarh Beverages of tribes of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के जनजातियों का कार्य | Work of tribes of Chhattisgarh Beverages of tribes of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के जनजातियों का कार्य

इस पोस्ट में  हम  छत्तीसगढ़ के जनजातिओ के कार्य के बारे में पढेंगे जो छत्तीसगढ़ के बहुत से परीक्षाओ में पूछे जाते  है सभी के लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी है इस पोस्ट को अपने सभी मित्रो के साथ सेयर जरूर करे  जिससे सभी को छत्तीसगढ़ के जनजातियों के कार्य के बारे में जानकारी मिल सके 
  • अगरिया जनजाति - लौह शिल्पकला का कार्य करते है .

  • बैगा जनजाति - मेडिसिन मैन of गोंड

  • खड़िया जनजाति - पालकी ढोने का कार्य करते है .

  • कोरकू जनजाति - भूमि खोदने का कार्य करते है .

  • खैरवार जनजाति - कत्था निकालने का कार्य करते है .

  • पारधी जनजाति - काले पक्षियों का शिकार करते है .

  • कंवर जनजाति - सैन्य कार्य करते है .

  • कमार जनजाति - बॉस शिल्पकला का कार्य करते है .

  • हल्बा जनजाति - कृषि कार्य करते है .

  • भतरा जनजाति - सेवक का कार्य करते है .

  • कोल जनजाति - कोयला खोदने का कार्य करते है.

  • कंडरा जनजाति - बांस के बर्तन बनाने का कार्य करते है .

  • ,धाँगाबक्सर,रंगबंग,घसरवासा,गीतिओना

  • छत्तीसगढ़ के जनजातियों का पेय पदार्थ Beverages of tribes of Chhattisgarh

  • मुडिया,माड़िया - सल्फी (ताड़ वृक्ष से )

  • बैगा - ताड़ी ( ताड़ी + छिंद )

  • गोंड - पेज

  • कोरवा - हाडिया (चावल का )

  • उराव - कोसमा

➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।
 


इन्हे भी पढ़े  ➦


➦छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी Freedom fighter of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में परिवहन Transport in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं Chhattisgarh newspapers and magazines
➦छत्तीसगढ़ में खनिज एवं अयस्क संपदा Mineral & Ores in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं उनके प्रकार Chhattisgarh soil and their types
➦छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क Iron Ore In Chhattisgarh
➦ छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन Coal production in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन इतिहास Chhattisgarh Me Ramayan Kalin Itihas

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने